Search

एचईसी 16 भवनों को एलटीएल पर देकर आर्थिक तंगी से उबरेगी कंपनी

Ranchi : हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड, एचईसी ने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए योजना बनाई है. जिसके तहत अपने एसेट्स को लॉग टर्म लीज, एलटीएल पर देगा. एलटीएल पर देने के लिए एचईसी प्रबंधन ने 16 भवनों का चयन किया है. जल्द ही प्रबंधन की ओर से एलटीएल पर आवास देने के लिए टेंडर निकाला जाएगा. खरीदारों को आमंत्रित कर बोली लगवाई जाएगी.

लीज पर देने से 300 करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी

एचईसी प्रबंधन ने पहले भी आर्थिक संकट से उबरने के लिए अपनी जमीन, भवन व आवास को लीज पर दिया है. गंभीर आर्थिक संकट से उबरने के लिए एचईसी ने अपने खाली भवन व जमीन लीज पर देने का निर्णय लिया है.

एचईसी अफसरों का कहना है कि खाली, अनुप्रयोगी जमीन को लीज पर देने से 300 करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी. इस राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी के रूप में किया जाएगा. ताकि उत्पादन की रफ्तार बढ़ाई जा सके और समय पर कार्यादेशों की आपूर्ति की जा सके. निदेशक मंडल से इसकी मंजूरी मिल गई है. इसे भारी उद्योग मंत्रालय के पास भेज दिया गया है.

कंपनी इन भवनों को पहले देगा एलटीएल पर  

एचएमबीपी एडमिनिस्ट्रेशन बिल्डिंग, ओल्ड स्मार्ट सिटी ऑफिस, गोदाम नंबर ए, बी, सी, डी व ई, क्वाटर संख्या ई—189 और ई—190, एचईसी मीडिल स्कूल, आर्जिजन हॉस्टल नंबर—3, रेजिडेंट मजिस्ट्रेट कार्यालय, हिंदी भवन, परिवहन कार्यालय, धुर्वा ऑफिस के समीप अस्थाई छायांकित ब्लॉक, एनकेक्स बिल्डिंग सेक्टन तीन. 

इन भवनों को पहले ही कंपनी ने ​दिया है ​लीज पर

एचईसी हाईस्कूल धुर्वा, राजेंद्र भवन सेक्टर-2, एचईसी कम्यूनिटी हॉल लायंस क्लब, टेंपररी शेड बिल्डिंग सेक्टर-2, आर्टिजन होस्टल, वीर कुंवर सिंह हॉल धुर्वा, पूर्व सैनिक ऑफिस परिसर, पटेल स्कूल व सर्वेंट क्वाटर सेक्टर टू.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp