क्या कहा यूनियन लीडर ने
हटिया मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पब्लिक सेक्टर को बेचना बंद करे. एचईसी रिवाइवल का कार्य करे. केंद्र सरकार द्वारा 44 श्रम कानूनों को ध्वस्त कर दिया गया है. मजदूरो द्वारा हड़ताल करने, न्यूनतम वेतन एक्ट, बोनस एक्ट, न्यूनतम मजदूरी एक्ट को खत्म किया है, जिसके विरोध में हम लोगों ने हड़ताल का समर्थन किया है.मैनेजमेंट पर लगाया मारपीट कराने का आरोप
बताते चलें कि हड़ताल को लेकर सुबह एचईसी गेट पर मारपीट हुई थी, जिसमें भवन सिंह एवं और यूनियनों पर मारपीट का आरोप मजदूरों ने लगाया था. इस मामले में भवन सिंह ने कहा कि मारपीट मैनेजमेंट ने कराया है. पहले मजदूरों द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया. मैनेजमेंट काम पर नहीं आये लोगों की भी हाजिरी दिखा रहा है, ताकि हड़ताल बेअसर दिखे. इसे भी पढ़ें - जामताड़ा">https://lagatar.in/massive-effect-of-strike-in-jamtara-work-in-post-office-including-bank-stalled/">जामताड़ामें हड़ताल का व्यापक असर, बैंक सहित पोस्ट ऑफिस में कामकाज रहा ठप [wpse_comments_template]