https://www.instagram.com/reel/DF9vUSjz-oB/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> वीडियो में नजर आ रहा है, कि शो के कंटेस्टेंट निक्की तंबोली और गौरव खन्ना हिना के स्वागत में डांस कर रहे हैं. वहीं, हिना और रॉकी को उषा ताई आरती उतारकर वेलकम कर रही हैं. दोनों हाथ जोड़कर सभी को नमस्ते करते नजर आ रहे हैं. बता दें, हिना खान इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपने फैंस के चेहरे पर मुस्कान लाने और अपने करीबी दोस्तों से मिलने के लिए शो में शामिल हुई हैं. उनके स्वागत में पूरी टीम ने खास तैयारियां की थीं.
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' में बॉयफ्रेंड संग पहुंची हिना खान, बैंड-बाजे के साथ हुआ स्वागत

Lagatardesk : सेलेब्रिटी मास्टरशेफ` में कुकिंग के साथ साथ ग्लैमर का भी तड़का लगने जा रहा है.तो वहीं इस शो में टीवी इंडस्ट्री के कई मशहूर सितारो ने अपने कुकिंग का जलवा बिखेरा हैं. जहां पिछले हफ्ते आयशा जुल्का ने भी शो में एंट्री की. तो वहीं अब हिना खान बतौर गेस्ट शो में आने वाली हैं. जिसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें हिना अपने बॉयफ्रेंड रॉकी के साथ नजर आ रही हैं
Leave a Comment