- सीओ साहब के आने का कोई तय समय नहीं, फोन भी अनरीचेबल
Manish Bhardwaj
Ranchi : हेहल अंचल कार्यालय में कार्यरत अंचल अधिकारी (CO) घनश्याम कुमार के प्रति आम लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. बुधवार सुबह 10 बजे से कई लोग जमीन से संबंधित कार्यों, दाखिल-खारिज, नामांतरण सहित अन्य कार्यों के लिए कार्यालय परिसर में इंतजार कर रहे थे. लेकिन दोपहर 12 बजे तक CO साहब कार्यालय नहीं पहुंचे थे.
जब मौके पर मौजूद लोगों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक के बाद एक शिकायतों की झड़ी लगा दी. लोगों का कहना है कि साहब का कोई तय समय नहीं है. वो कब आयेंगे, आयेंगे भी या नहीं, कुछ पता नहीं चलता. कई लोगों ने यह भी कहा कि CO साहब को हफ्ते में एकाध बार ही देख पाते हैं.
CI मिले, पर CO का अता-पता नहीं
कार्यालय में CI सुधीर जायसवाल अपनी सीट पर मौजूद थे और कामकाज में जुटे दिखे. लेकिन CO के आने के समय या उनकी उपस्थिति को लेकर वो भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके.
फोन पर भी नहीं होती बात
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि CO घनश्याम कुमार का सरकारी मोबाइल नंबर अधिकांश समय या तो स्विच ऑफ रहता है या कॉल नहीं लगता. एक शख्स ने बताया कि कई बार फोन किया, लेकिन कॉल लगता ही नहीं. अगर फोन लगता और कोई उठाता, तो कम से कम पता चलता कि सीओ साहब कब मिलेंगे.
स्टाफ भी जवाब देने से बचते दिखे
अंचल कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मचारी भी इस विषय में बात करने से बचते नजर आये. जब उनसे CO के आने-जाने के समय के बारे में पूछा गया, तो या तो उन्होंने चुप्पी साध ली या गोलमोल जवाब दिया.
CO साहब का समय तय न होना, उनकी कार्यालय में नियमित अनुपस्थिति और जनता से संवादहीनता ने एक गंभीर प्रशासनिक शिथिलता को उजागर किया है. झारखंड सरकार के सेवा आचरण नियमों के अनुसार, किसी भी अधिकारी को तय समय पर कार्यालय में उपस्थित रहना अनिवार्य होता है. लेकिन CO की यह कार्यशैली न सिर्फ नियमों की अनदेखी है, बल्कि जनता के भरोसे के साथ भी एक छलावा है.