-
महिला सरना समिति और एपवा के नेतृत्व गोलबंद हुए ग्रामीण
-
बजरा मौजा के खाता 119 पर चल रहा अवैध निर्माण रूकवाया
अनिता शर्मा का दावा फर्जी: आदिवासी परिवार
जानकारी के अनुसार जमीन के खतियानी रैयतों ने महिला सरना समिति और एपवा की महिला नेताओं से मदद की गुहार लगायी थी. मेवा उरांव ने कहा कि यह जमीन आदिवासियों की खतियानी ज़मीन है, लेकिन अनिता शर्मा इस जमीन के कागजात बनाकर अपना दावा कर रही हैं. जिस पर आदिवासी परिवारों का कहना है कि अनिता शर्मा का दावा पूरी तरह से फर्जी और बनावटी है. हमलोग इस जमीन पर खेती करते आ रहे हैं. इसी जमीन की खाता संख्या 119 पर निषेधाज्ञा लागू है. इसके बावजूद काम किया जा रहा था.असली मालिक जमीन से बेदखल हो रहे हैं
भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट ने आदिवासी महिला सरना समिति के लोगों से मिलकर घटना की जानकारी ली. उन्होनें ने कहा कि झारखंड आंदोलन से उपजे नेताओं की सरकार में भी जमीन के असली मालिक अपनी जमीन से बेदखल हो रहे हैं. राज्य में आदिवासियो की जमीन की लूट मची हुई है, यही हालात रही तो अपने ही राज्य में हम अल्पसंख्यक हो जायेंगे. भाकपा माले इस सवाल पर राज्यव्यापी आंदोलन करेगी. इसका नेतृत्त्व मेवा उरांव , अघनी उरांव, शनिचरवा मुंडा, आयती तिर्की शांति, मीना लकरा ने किया. इसे भी पढ़ें- एनएच">https://lagatar.in/excise-department-raids-line-dhabas-on-nh-33-seizes-english-and-mahua-liquor-arrests-four/">एनएच33 पर लाइन ढाबों में आबकारी विभाग का ताबड़तोड़ छापा, अंग्रेजी व महुआ शराब जब्त, चार गिरफ्तार [wpse_comments_template]
Leave a Comment