Search

पांकी में निर्मित हेलीपैड बना शोभा की वस्तु

Panki, Palamu : जिले के पांकी प्रखंड मुख्यालय में बना हेलीपैड बिल्कुल जर्जर अवस्था में है. इसके ऊपर से 33 हजार मेगावाट बिजली का तार गुजरता है. इस कारण कभी भी हेलिकाप्टर हेलीपैड पर लैंड नहीं किया. बता दें कि साल 2008 में पलामू, चतरा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर हेलीपैड का निर्माण कराया गया था. पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बनाया गया हेलीपैड बर्बाद हो रहा है. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान हेलिकाप्टर को जमीन पर लैंड कराया जाता है. इससे कई बार दुर्घटना की भी आशंका रहती है. प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने जिला प्रशासन से स्थल चयन कर नया हेलीपैड निर्माण की मांग की है. इसे भी पढ़ें :रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-rjd-will-become-king-maker-in-jharkhand-on-the-strength-of-youth-organization-has-to-be-strengthened-rajeev/">रांचीः

युवाओं के बल पर झारखंड में राजद बनेगा किंग मेकर, संगठन को करना है मजबूत- राजीव
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp