Search

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में भावुक हुई हेमा मालिनी,अधूरे सपने का किया जिक्र

Lagatar desk : गुरुवार को हेमा मालिनी ने दिवंगत अभिनेता और अपने पति धर्मेंद्र के लिए प्रेयर मीट का आयोजन किया. इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति और परिवार से कई लोग शामिल हुए.इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री, राजनीति और परिवार के कई लोग शामिल हुए. इस दौरान एक्ट्रेस भावुक हो उठीं और धर्मेंद्र से जुड़े कई किस्से साझा किए, साथ ही उनके एक अधूरे सपने का भी जिक्र किया.

 

 

उर्दू शायरी की किताब-धर्मेंद्र का अधूरा सपना

प्रेयर मीट के दौरान हेमा मालिनी ने बताया कि धर्मेंद्र उर्दू शायरी बेहद खूबसूरती से लिखा करते थे और अक्सर हर परिस्थिति पर एक शेर सुना देते थे. उन्होंने कहा -धरम जी का उर्दू शायरी की एक किताब लिखने और उसे पब्लिश करवाने का सपना अधूरा रह गया.मैं हमेशा कहती थी कि उनके फैंस यह किताब जरूर पसंद करेंगे. वह इसे लेकर बहुत सीरियस थे और प्लान भी कर रहे थे, लेकिन यह काम पूरा नहीं हो सका.

 

 

हर परिस्थिति में साथ खड़े रहे  -हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपने रिश्ते की बात करते हुए कहा -जिस शख्स के साथ मैंने कई फिल्मों में प्यार का अभिनय किया, वही मेरे जीवनसाथी बने. हमारा प्यार सच्चा था, इसलिए हमें हर परिस्थिति का सामना करने की हिम्मत मिली. वह मेरे लिए एक मजबूत स्तंभ बने रहे और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे.

 

राजनीतिक और फिल्मी जगत के बड़े नाम हुए शामिल

धर्मेंद्र की दिल्ली में हुई प्रेयर मीट में कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं. इनमें शामिल थे -अमित शाह (गृह मंत्री) ,जेपी नड्डा (बीजेपी अध्यक्ष) ,कई केंद्रीय मंत्रीफिल्म जगत से कंगना रनौत, रवि किशन .हेमा मालिनी की बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल भी इस मौके पर मौजूद थीं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp