बीजेपी के झारखंड विधानसभा जीतने के सपने मुंगेरीलाल के हसीन सपने होंगे साबित
हेमंत ने कहा कि मोदी सरकार में नीट व यूपीएससी पेपर लीक और ट्रेन व एयरपोर्ट दुर्घटनाएं हो रही हैं. इन लोगों ने सीरिंज से लोगों का खून चूस लिया है. इन लोगों ने संविधान की कई संस्थाओं को अपनी मुट्ठी में कर लिया. लेकिन जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है. इस दिया को हम कभी नहीं बुझने देंगे. कई ऐसे वीर शहीद हैं, जो हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. आपके आशीर्वाद से सबसे पहले देश में आदिवासी मुख्यमंत्री बना है. मजबूरन मोदी सरकार को पड़ोसी राज्यों में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाना पड़ रहा है. लेकिन वो रबर स्टैंप है. हेमंत सोरेन का इशारा छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी की तरफ था. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों के सपने को पूरा करने का हम काम करेंगे. कहा कि बीजेपी वाले विधानसभा जीत का जो सपना देख रहे हैं, वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने साबित होंगे. संबोधन के दौरान हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, सांसद कालीचरण मुंडा, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी, अनूप सिंह, राजेश कच्छप, सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय समेत अन्य कई नेता मौजूद थे.alt="" width="600" height="400" /> [wpse_comments_template]
Leave a Comment