Search

पीएम को चिट्ठी लिख हेमंत ने मांगी 1.57 करोड़ फ्री वैक्सीन, कहा- राज्यों पर वित्तीय बोझ डालना गलत

बीजेपी बोली- वाहवाही लूटने के लिए की थी फ्री वैक्सीन की घोषणा, फेल हो गये तो लिख रहे चिट्ठी

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 18 से 44 साल के लोगों के लिए मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है. हेमंत सोरेन ने पत्र में लिखा है कि राज्य की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. ऐसे में वह वैक्सीनेशन पर करीब 1100 करोड़ रुपये का खर्च उठाने में समर्थ नहीं है. हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है राज्य के 18 से 45 आयु वर्ग के लिए एक करोड़ 57 लाख फ्री टीकों का इंतजाम कराया जाए. उधर बीजेपी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने वाहवाही लूटने के लिए फ्री वैक्सीन देने की घोषणा कर दी थी. अब फेल हो गये तो चिट्ठी लिख रहे.

इसे भी पढ़ें -धान">https://lagatar.in/paddy-procurement-deadline-is-over-lampus-could-not-buy-15378-quintals-of-paddy-of-113-farmers/79303/">धान

खरीद की डेडलाइन खत्म, 113 किसानों की 15378.05 क्विंटल धान नहीं खरीद सका लैंपस

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/letter-1.jpg"

alt="" class="wp-image-79346"/>
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/letter-2.jpg"

alt="" class="wp-image-79347"/>

 

1100 करोड़ का बोझ वहन करने की स्थिति में नहीं राज्य सरकार

हेमंत सोरेन ने पत्र में लिखा है कि झारखंड में इतने लोगों के वैक्सीनेशन के लिए राज्य पर 1100 करोड़ रुपये से ज़्यादा का बोझ पड़ेगा.  आने वाले समय में 12-18 आयु वर्ग के लोगों का भी वैक्सीनेशन शुरू होगा. ऐसी स्थिति में 1000 करोड़ रुपये और खर्च होगा, जिसे वहन कर पाना झारखंड के लिए बेहद मुश्किल होगा.

इसे भी पढ़ें - खूंटी-गुमला">https://lagatar.in/encounter-between-police-and-plfi-militant-at-khunti-gumla-border-a-militant-caught-with-weapons/66355/">खूंटी-गुमला

सीमा पर पुलिस और PLFI के बीच मुठभेड़, हथियार के साथ पकड़ा गया एक उग्रवादी

टीके के लिए राज्यों पर जिम्मेदारी डालना सही नहीं

सीएम ने लिखा है कि वैक्सीनेशन ही महामारी नियंत्रण का उपाय है इसलिए ज़रूरत के मुताबिक राज्य को वैक्सीन सप्लाई को प्राथमिकता दी जानी चाहिए. हेमंत ने पत्र में यह भी लिखा कि आज़ाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि टीकाकरण के लिए राज्यों पर वित्तीय ज़िम्मेदारी डाली गई. यह सहकारी संघ व्यवस्था के सिद्धांत के खिलाफ है. फिलहाल `राज्य को जिस तरह से कम वैक्सीन दी गई, उसके चलते वैक्सीनेशन अपेक्षा अनुसार नहीं हो सका. अब तीसरी लहर पर काबू करने के लिए वैक्सीन मिलना ही चाहिए.

जब वैक्सीन नहीं दे सकते थे तो क्यों की थी घोषणा- बीजेपी

उधर प्रदेश बीजेपी ने मुख्यमंत्री के इस पत्र पर उन्हें घेर लिया है. 22 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि सरकार राज्य में 18 साल के अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में कोविड वैक्सीन लगवाएगी. बीजेपी ने कहा कि मात्र एक महीने पहले, जब केंद्र द्वारा संचालित टीकाकरण अभियान सही से चल रहा था, तब वाहवाही लूटने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री कूद पड़े. राज्य सरकार 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नि:शुल्क वैक्सीन देगी, घोषणा कर दी. फेल हो गए तो अब केंद्र को चिट्ठी लिख रहे हैं.

[wpse_comments_template]

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp