Search

हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा, असम में कोरोना नहीं है, अगर  मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे?

Guwahati :  देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं, लेकिन असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का नजरिया कुछ ओर ही है. उन्होंने कहा है कि असम के लोगों को कोरोना  से बचने के लिए मास्क लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि असम में अब कोरोना वायरस नहीं है. हालांकि शनिवार को जब उन्होंने यह बयान दिया, तो उस दिन खबर आयी कि देश में लगभग 90 हजार नये मामले सामने आये हैं.

जब मास्क पहनने की जरूरत होगी तो बता दिया जायेगा

इंडिया टूडे के अनुसार बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि लोग मास्क पहन कर डर को बढ़ा रहे हैं. जबकि असम में मास्क पहनने की कोई जरूरत नहीं है. कहा कि राज्य में जब मास्क पहनने की जरूरत होगी तो बता दिया जायेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे?  ब्यूटी पार्लर भी तो चलना जरूरी है.  कहा कि हमें इकॉनमी को भी रिवाइव करना है.

चुनाव आयोग ने   बैन घटाकर 24 घंटा कर दिया

जान लें कि  हेमंत बिस्वा सरमा द्वारा बीपीएफ अध्यक्ष हग्रामा मोहिलारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के कारण चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए सार्वजनिक सभा करने,जुलूस निकालने, रैलियां करने, रोड शो करने पर रोक लगा दी थी.  हेमंत बिस्वा सरमा ने इस मामले में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.   बाद में चुनाव आयोग ने उन पर लगाया गया बैनघटाकर 24 घंटा कर दिया. खबरों के अनुसार  सरमा ने चुनाव आयोग को  आश्वासन दिया  कि वे आदर्श आचार संहिता का पालन करेंगे. https://english.lagatar.in/corona-update-pm-modi-convenes-high-level-meeting-on-increasing-cases-of-corona/45249/

https://english.lagatar.in/adhir-ranjan-chaudhary-appeals-to-election-commission-pm-modi-using-vvip-aircraft-in-election/45248/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp