Search

हेमंत बिस्व सरमा बोले, हमने मदरसे नहीं, अल कायदा के दफ्तरों को गिराया, राहुल पाकिस्तान में यात्रा निकालें

NewDelhi : असम में कुछ मदरसों को गिराये जाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने कहा कि जिन मदरसों को गिराया गया है, वे शिक्षा केंद्र नहीं थे, बल्कि आतंकियों के ठिकाने थे. कहा कि वहां बच्चों का भविष्य नहीं बनाया जा रहा था. वहां आतंकी संगठनों से जुड़े कुछ लोग शिक्षक बनकर बच्चों को अपने साथ जोड़ने के काम में लगे हुए थे. इसे भी पढ़ें  :  भारत">https://lagatar.in/bharat-jodo-yatra-rahul-gandhi-reaches-kanyakumari-will-visit-vivekananda-rock-memorial/">भारत

जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी कन्याकुमारी पहुंचे, विवेकानंद रॉक मेमोरियल गये, 8 सितंबर को सुबह 7 बजे पदयात्रा का शुभारंभ होगा
हेमंत बिस्व सरमा ने दिल्ली में मीडिया से कहा, सभी ध्वस्त मदरसे, मदरसे नहीं बल्कि अल कायदा के दफ्तर थे. कहा कि हमने 2-3 मदरसों को गिराया और अब जनता ऐसे मदरसे गिराने आ रही है. मुस्लिम समुदाय यह कहकर ध्वस्त करने आ रहा है कि उन्हें ऐसा मदरसा नहीं चाहिए, जहां अल कायदा का काम हो. इस क्रम में उन्होंने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा पर भी टिप्पणी की. कहा कि भारत में सब एकजुट हैं, राहुल गांधी पाकिस्तान में यात्रा निकालें और उनको एकजुट करके पाकिस्तान को भारत में मिलायें इसे भी पढ़ें  : पंजाब">https://lagatar.in/punjab-government-in-financial-crisis-no-money-to-pay-salaries-to-employees-need-1-thousand-crore-loan-from-rbi/">पंजाब

सरकार आर्थिक संकट में, कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं! RBI से 1 हजार करोड़ उधार चाहिए [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp