योजना के तहत मुफ्त इलाज
इस योजना के तहत राज्य के कर्मियों, पेंशनर, विधानसभा के सदस्य, पूर्व सदस्य, विश्वविद्यालय के शिक्षक और कर्मियों का 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में होगा. इसके अलावा गंभीर बीमारियों की स्थिति में कुल 10 लाख रुपये तक चिकित्सा व्यय का वहन भी किया जाएगा.विशेष परिस्थितियों में एयर एंबुलेंस की सुविधा
विशेष परिस्थितियों में लाभुकों को एयर एंबुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध करवायी जाएगी. इस स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिए जेएपीटी द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखना हमारा कर्तव्यः इरफान
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफ़ान अंसारी ने कहा, "आज का ये पल बेहद ही गौरवपूर्ण पल है. आज हमारे राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि जब एक डॉक्टर राज्य का स्वास्थ्य मंत्री बनता है और राज्य की कमान हेमंत सोरेन के हाथों में हो तो राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य बन जाता है.सचिवालय सेवा संघ ने किया स्वागत
राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का माननीय मुख्यमंत्री द्वारा शुभारंभ करने का झारखंड सचिवालय सेवा संघ ने स्वागत किया है. झारखंड सचिवालय सेवा संघ के अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद एवं महासचिव सिद्धार्थ शंकर बेसरा ने संयुक्त बयान जारी कर माननीय मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, झारखंड और अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार प्रकट किया है एवं विश्वास जताई है कि यह योजना राज्य के कर्मियों के लिए एक महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजना सिद्ध होगी और "स्वस्थ झारखंड विकसित झारखंड" की परिकल्पना को चरितार्थ करते हुए राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होगी." इसे भी पढ़ें – यूरोपीय">https://lagatar.in/pm-modi-holds-delegation-level-talks-with-european-commission-president-ursula-von-der-leyen/">यूरोपीयआयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ पीएम मोदी ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment