दूसरे कार्यालय में कौन रहता था, गृह विभाग ने नहीं बताया
विधानसभा के अल्पसूचित प्रश्न काल में पूछे गए सवाल का जबाव सरकार की तरफ से दिया है.विभाग की तरफ से ये तो कहा गया है कि स्पेशल ब्रांच के लिए दो कार्यालय काम कर रहे थे. एक कार्यालय में कोई गैर-सरकारी शख्स रह रहा था. लेकिन विभाग की तरफ से यह नहीं बताया गया कि आखिर गैर-सरकारी तरीके से स्पेशल ब्रांच के दूसरे कार्यालय में कौन रह रहा था. इसे भी पढ़ें- राजधानी">https://lagatar.in/rajdhani-will-soon-be-jam-free-raatu-road-kachhari-and-lalpur-chowk-will-become-fourlane/38206/">राजधानीजल्द होगा जाम मुक्त, रातू रोड, कचहरी व लालपुर चौक बनेंगे फोरलेन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि विभाग यह मानता है कि कोई गैर-सरकारी शख्स स्पेशल ब्रांच के कार्यालय में रह रहा था, लेकिन कार्यालय के संसाधनों का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. जबकि ऐसा संभव ही नहीं है कि कोई सरकारी कार्यालय में रहेगा और वो कार्यालय की संपत्ति का इस्तेमाल ना करे.
किसके आदेश पर दिया गया कार्यालय, हो जांचः सरयू
इस मामले पर लगातार.इन">http://lagatar.in">लगातार.इनसे बात करते हुए पूर्व मंत्री सरयू राय ने कहा है कि अब यह साफ हो चुका है कि रघुवर सरकार में स्पेशल ब्रांच के लिए दो कार्यालय काम कर रहे थे. लेकिन यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किसके इशारे पर स्पेशल ब्रांच के लिए दो-दो कार्यालय आवंटित कराए गए. साथ ही सरयू राय ने कहा कि फोन टैंपिंग मामले में भी गंभीर जांच की आवश्यकता है. क्योंकि फोन टैपिंग मामले में भी एफआईआर दर्ज हुआ है. एफआईआर किसी एएसआई के नाम पर दर्ज हुआ है. इसे भी पढ़ें- मुकेश">https://lagatar.in/mukesh-ambani-case-shiv-sena-ncp-and-congress-meeting-ajit-pawar-said-we-are-not-saving-anyone/38198/">मुकेश
अंबानी केस : शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने की बैठक, अजित पवार ने कहा, हम किसी को नहीं बचा रहे सरयू ने कहा कि किसी कनीय अधिकारी के कहने पर फोन टैंपिंग जैसे अपराध नहीं किये जा सकते. जाहिर तौर पर फोन टैंपिंग के लिए भी ऊपर से आदेश दिया गया होगा. ऐसे में मामले पर अच्छी तरह से जांच की जाए और यब बात सामने आनी चाहिए कि पूर्व की सरकार में ऐसा किसके इशारे पर हुआ करता था. इसे भी देखें-
Leave a Comment