Latehar: बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के जरी में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन हेमंत सोरेन की सरकार लोगों के अधिकारों पर डाका डाला है. हेमंत सोरेन सरकार ने पांच लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन उन्होंने अपने किए गए वादे में एक भी वादा को पूरा नहीं किया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने कर्मों से जेल गए हैं. 1000 करोड़ का मनरेगा घोटाला इनके कार्यकाल में हुआ है. अटल जी का सपना था कि झारखंड को देश का पहला संपन्न राज्य बनावे. लेकिन कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने झारखंड को लूटकर कहां पहुंचा दिया है, यह आप सभी जानते हैं. उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश राम को विजयी बनाने की अपील की.
मोहन ने कहा कि भाजपा झारखंड को पहले संपन्न राज्य बनाएगी. हमलोग पांच लाख लोगों को नौकरी, साल में दो बार गैस सिलेंडर की टंकी मुफ्त, 10 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त, हर गरीब महिला को गोगो दीदी योजना के तहत 2100 जनवरी माह से डाल दी जाएगी. यह लोकतंत्र और भारतीय जनता पार्टी के कारण हमारे जैसा एक साधारण ब्यक्ति मध्य प्रदेश का सीएम बनकर बैठा है. उन्होंने कहा कि हमें कोई छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं. इससे पूर्व सभा को केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने संबोधित करते कहा कि हेमंत सरकार गरीब बहनों को शादी में सोने का सिक्का देने का वादा किया था, लेकिन एक चांदी का सिक्का भी नहीं दिया. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हेमंत सरकार ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हेमंत सरकार ने ठगा नहीं.
मंच को चतरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद कालीचरण सिंह ने संबोधित किया. कहा कि आप जिस तरह मेहनत करके मुझे चुनाव जितवाये हैं. आप एक बार पुनः मेहनत करके प्रकाश राम को चुनाव जीता दें. सभा को जिला प्रभारी अविनाश वर्मा, रामकृष्ण सिंह, रमन भोगता, मुकेश पांडेय, राजीव रंजन पांडेय और गिरधारी यादव समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मंच का संचालन अमलेश सिंह व रामकुमार गुप्ता ने किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने किया. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम, आजसू जिला अध्याक्ष अमीत कुमार पांडेय, लक्ष्मण कुशवाहा, लव सिंह, कृष्ण यादव, जिप सदस्य प्रियंका कुमारी, रोशन साहू, संजीव सिन्हा, अमित कुमार, शैलेश सिंह,प्रेम प्रसाद गुप्ता, अर्जुन साव, रघुनंदन सोनी, इंद्रजीत यादव, मनोज यादव, मिथुन कुमार, रंजीत गुप्ता, राजेन्द्र यादव, महेंद्र यादव, रंजीत यादव और देवनंदन प्रसाद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – पीएम मोदी महाविकास अघाड़ी पर बरसे, कहा, एमवीए की गाड़ी में न पहिए हैं, न ब्रेक हैं, महिलाओं को गाली दी जा रही है
Leave a Reply