Search

हेमंत सरकार खजाने में पैसा आने ही नहीं देती है : बाबूलाल मरांडी

Godda: क्षेत्र परिभ्रमण पर निकले भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी कुसुम घाटी से लौटने के क्रम में प्रखंड के गांधीग्राम स्थित काली मंदिर चौक पर झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार की विफलताओं पर बरसते हुए बोला कि सरकार पंचायत चुनाव नहीं करना चाहती है. सरकार मुखिया की सारी शक्ति छीन कर सरकारी कर्मियों को देना चाहती है. ताकि उनके माध्यम से कमीशन  पहुंचता रहे और झारखंड में मनमाफिक लूट मचाई जा सके. जब तक  पंचायत चुनाव नहीं हो जाता तब तक मुखिया की सारी शक्ति सरकार को देना चाहिए. ताकि पंचायत का विकास हो सके. इसे भी पढ़ें- UPA">https://lagatar.in/over-2-lakh-crore-loan-write-offs-in-10-years-of-upa-about-8-lakh-crores-in-5-years-of-nda/11294/">UPA

के 10 साल में हुआ था 2.20 लाख करोड़ लोन राईट ऑफ, NDA के 5 साल में 7.94 लाख करोड़ सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल झारखंड सरकार की मंशा साफ नहीं है. इसीलिए किसानों को लगातार भड़काने का प्रयास कर रही है. धान की खरीदारी की व्यवस्था भी सही तरीके से अभी तक झारखंड सरकार नहीं कर पाई है. किसानों को जहां उचित दाम मिले किसान अपनी फसल बेच सकता है. मोदी सरकार ने ऐसा कानून बनाया है पर किसानों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. किसानों को जमीन छीनने के नाम पर डराया जा रहा है. भ्रमित किया जा रहा है. जबकि प्रधानमंत्री मोदी बार-बार कह रहे हैं कि एमएसपी पर कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा. किसान की जमीन भी सरकार लेने नहीं जा रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/BABULAL-2-NEW.png"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें- हडप">https://lagatar.in/hadap-lee-hatia-gonda-and-rukka-dam-land-catchment-area-reduced-know-the-whole-matter/11298/">हडप

ली हटिया, गोंदा व रूक्का डैम की जमीन, कैचमेंट एरिया हुआ कम, जानें पूरा मामला हेमंत सरकार को कटघरे में खड़ा किया भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा अगर हम 1 वर्ष की गणना करें और सरकार के कामकाज को देखेंगे तो उसने निराश किया है. हेमंत सरकार ने जनता को कहा आज इस राज्य में विकास का सब काम ठप पड़ा हुआ है. सरकार कहती है हमारे पास पैसे नहीं है का फक्र होता. लेकिन सरकार के खजाने में पैसा हेमंत सरकार आने ही नहीं देती है. बाबूलाल मरांडी ने खुलेआम हेमंत सरकार को कहा कि हेमंत सरकार झारखंड में बालू और पत्थर चोरी करवा रही है. मौके पर गोड्डा विधायक अमित कुमार मंडल महगामा के पूर्व विधायक अशोक भगत और बीजेपी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें- रामगढ़">https://lagatar.in/ramgarh-park-built-at-a-cost-of-millions-turned-into-forest/11269/">रामगढ़

: लाखों की लागत से बना पार्क जंगल में हुआ तब्दील

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp