Search

हेमंत सरकार ने दिया है किसानों को धोखा : बीजेपी

  • किसान परेशान, धान खरीद का अबतक नहीं हुआ भुगतान

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने किसानों के धान खरीद का भुगतान अब तक नहीं होने को लेकर हेमंत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक ओर कोरोना संक्रमण ने रोजी रोटी पर आफत खड़ा कर दिया है. दूसरी ओर धान खरीद पर अब तक भुगतान नहीं होना किसानों के ऊपर दोहरी मार है. उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा धान बेचे हुए महीनों बीत गए हैं, लेकिन सरकार ने अब तक किसानों के प्रति उदासीन रवैया ही अपनाया है. किसानों के यहां अभी भी भारी मात्रा में धान पड़ा है. धान खरीद नहीं होने के कारण किसानों के धान सड़ रहे हैं. धान बुआई का समय आ रहा है, गर्मी के अंत तक धान बुआई शुरू हो जाती है. सरकार की लेटलतीफ रवैया से किसान मजबूर और हताश हैं. किसान तंगी के हालात झेल रहे हैं.

हेमंत सरकार ने सबसे ज्यादा किसानों को ठगा है

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने अब तक के शासन में सबसे ज्यादा किसानों को ठगा है. चुनाव पूर्व किसानों को झूठे सब्जबाग दिखाए गए. किसानों से बड़े-बड़े वायदे किए, आज उन वादों की तरफ एक भी कदम सरकार ने आगे नहीं बढ़ाया है. सरकार ने ऋण माफी, मुफ्त बिजली, स्वरोजगार के लिए अनुदान, गरीब परिवार को 72 हजार सलाना, तीन कमरों का आवास, बुजुर्ग किसानों को विशेष पेंशन समेत कई वादे कर किसानों को ठगने का काम किया है. आदित्य साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने फिर से 80 करोड़ रुपये खाद्य आपूर्ति के लिए दिया है, जबकि हेमंत सरकार ने अब तक गरीब, वंचित किसानों के लिए किसी भी प्रकार के मदद के लिए फैसला नहीं लिया है. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल स्थिति में हेमंत सरकार किसानों से खरीदे गए धानों का भुगतान यथाशीघ्र करे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp