Search

सुरक्षा देने में विफल हैं हेमंत सरकार, कल यह ना कह दे कि हम अक्षम हैं, लोग मोहल्ला छोड़कर चले जायें : बाबूलाल

Ranchi  :  राजधानी के हाई सिक्योरिटी जोन मोरहाबादी में बीते दिनों हुए गैंगवार के बाद राजनीति काफी गरमा गयी है. रांची प्रशासन द्वारा मोरहाबादी में लगने वाले खोमचे-सब्जी विक्रेताओं को हटाने का निर्देश दिया जा चुका है. इसे लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हेमंत सरकार को पूरी तरह से विफल बताया है. उन्होंने कहा  कि मोरहाबादी जैसे हाई सिक्योरिटी जोन और वीवीआईपी एरिया तक की सुरक्षा में हेमंत सरकार अब विफल साबित हो रही है. अपराधियों पर लगामा लगाने की जगह राज्य सरकार अपनी नाकामियों का ठीकरा ठेला - खोमचे और सब्ज़ी बेचने वालों वालों पर फोड़ रही है. इनके व्यवसायों को उजाड़ कर सरकार इन सबों को बेरोज़गार बना रही है. इसे भी पढ़ें - राजनीतिक">https://lagatar.in/speculation-in-the-political-corridors-bjp-can-take-down-aparna-yadav-against-akhilesh/">राजनीतिक

गलियारों में कयास… अखिलेश के खिलाफ अपर्णा यादव को करहल से उतार सकती है भाजपा https://twitter.com/yourBabulal/status/1487652804244099074

अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है हेमंत सरकार

बाबूलाल ने कहा कि इससे साफ है कि राज्य सरकार अब अपराधियों के आगे घुटने टेक चुकी है. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है कि सरकार कल यह ना कह दे कि मोहल्ले की सुरक्षा देने में हम अक्षम हैं. आप सब अपने-अपने घर से बाहर न निकलें या घर छोड़ कर चले जायें. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-naxalites-plans-failed-police-recovered-two-ieds-of-15-kg-each/">हजारीबाग

: नक्सलियों के मंसूबे नाकाम, पुलिस ने 15-15 किलोग्राम के दो IED बरामद किए

सीएम से पूछा, आखिर हमारी पुलिस इतनी बेबस और लाचार क्यों है

भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि वे बतायें कि क्या हमारी पुलिस इतनी बेबस और लाचार हो गई है कि वह राजधानी के एक छोटे से वीआईपी इलाक़े में भी अपराधी गतिविधि नहीं रोक पा रही है? इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-universitys-administrative-building-will-be-beautified-will-cost-2-lakhs/">रांची

विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का होगा सुंदरीकरण, 2 लाख होंगे खर्च

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp