- झारखंड मोें जो विकास दिख रहा, वह मोदी सरकार की देन
- अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र पर मढ़ा जाता है दोष
- राहुल गांधी फ्रस्ट्रेटेड नेता, विदेशों में भारत को देते हैं गाली
- बिहार में कांग्रेस ने झामुमो का नहीं दिया साथ, झारखंड में भोग रहे सत्ता सुख
- झारखंड इंडी गठबंधन की खटपट का असर दूर तक होगा
Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह सांसद अरुण सिंह ने हेमंत सरकार और इंडी गठबंधन को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार विकसित झारखंड के लिए 2050 का लक्ष्य बता रही है, लेकिन आज झारखंड को जिस रास्ते पर हेमंत सरकार ले कर जा रही, वह झारखंड को विकास से कोसों दूर करने वाला है. वे आज सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे.
अरुण सिंह आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की समीक्षा बैठक में शामिल होने झारखंड आये थे. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 2047 में विकसित भारत बनाने का संकल्प अभियान है. यह आज तेजी से आगे बढ़ रहा है. कहा कि यूपीए शासन में भारत की बुनियादी सुविधाओं का बजट 2.50 लाख करोड़ था. आज मोदी सरकार में यह साढ़े बारह लाख करोड़ हो गया है. कहा कि झारखंड में भारत माला प्रोजेक्ट केलिए 35 हजार करोड़ का बजट आवंटित है.
पिछले 6 वर्षों में हेमंत सरकार ने विकास का कोई नया विजन नहीं दिया
अरुण सिंह ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में हेमंत सरकार ने विकास का कोई नया विजन नहीं दिया. यहां केवल लूट और भ्रष्टाचार का तांडव है. स्कूल में शिक्षक नहीं, हॉस्पिटल में दवाई नहीं है. बच्चों को संक्रमित खून चढ़ाया जा रहा है. डीएमएफटी फंड की लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि बोकारो में घोटाले उजागर हुए हैं. जनता के विकास पर फंड खर्च नहीं हो रहा. हेमंत सरकार सड़क पर के गड्ढे भी नहीं भर पा रही है. भाजपा सांसद ने कहा कि जो विकास,बुनियादी सुविधाएं दिख रही है, वह सब मोदी सरकार की देन है.
बिहार में मोदी की गारंटी नीतीश के सुशासन की जीत
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर उन्होंने कहा कि यह जीत मोदी की गारंटी और नीतीश के सुशासन की जीत है. इंडी गठबंधन मुद्दों की राजनीति, विकास की राजनीति नहीं कर रहा, इसलिए जनता नकार रही है. अरुण सिंह ने कहा, राहुल गांधी फ्रस्ट्रेटेड नेता हैं जो विदेशों में जाकर भारत को गाली देते हैं. जनता उन्हें और कांग्रेस को बार बार नकार रही है.
बिहार विधानसभा चुनाव में झामुमो को अपमानित किये जाने से इंडी गठबंधन की खटपट बढ़ेगी, इसका असर दूर तक जाएगा. कहा कि कांग्रेस पार्टी भले झारखंड में सत्ता सुख भोग रही है, लेकिन बिहार में इसने झामुमो को कोई मदद नहीं की. घाटशिला उपचुनाव परिणाम पर श्री सिंह ने कहा कि झामुमो की जीत उसके परफॉर्मेंस की जीत नहीं, बल्कि सहानुभूति और सत्ता के दुरुपयोग की जीत है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment