Medininagar (Palamu): झारखंड माटी कला बोर्ड के सदस्य सह झामुमो नेता सह संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव ने दुबियाखांड़ मेला को राजकीय मेला घोषित करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया. अविनाश देव ने कहा कि हेमंत सरकार अपने वायदों के अनुरूप प्रत्येक वंचित वर्ग को उसके खोए सम्मान और अधिकार को प्रदान करने में लगी है. इसे भी पढ़ें- शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-sena-mp-sanjay-raut-said-pm-modi-has-become-the-campaigner-of-the-kashmir-files-film/">शिवसेना
सांसद संजय राउत ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी द कश्मीर फाइल्स फिल्म के प्रचारक बन गये हैं… कहा कि इस कड़ी में पलामू जिला अंतर्गत दुबियाखाड़ में लगने वाले आदिवासी महाकुंभ मेले को राजकीय मेला घोषित करके पूरे राज्य के आदिवासियों और समाज के शोषित वंचितों को उत्कृष्ट सम्मान दिया है. दुबियाखांड़ में प्रत्येक वर्ष आयोजित यह आदिवासियो का सबसे बड़ा मेला है. पलामू के उत्तरोत्तर विकास के लिए मंत्री जी का यह बेहतर प्रयास है. राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेला घोषित होने पर यहां के लोग प्रसन्न हैं. हेमंत सरकार ने लोगों के बीच पैगाम दिया है कि अपने वायदों के अनुरूप जनता के हित के लिए यह सरकार सदैव तत्पर है. इसे भी पढ़ें- मसूरी">https://lagatar.in/pm-modi-told-civil-servants-in-mussoorie-understand-the-difference-between-file-and-field-the-pleasure-of-challenging-jobs-is-something-else/">मसूरी
में Civil Servants से पीएम मोदी ने कहा, फाइल और फील्ड के बीच का फर्क समझें , चैलेंजिंग जॉब का आनंद ही कुछ और होता है [wpse_comments_template]
हेमंत सरकार वंचितों को अधिकार प्रदान करने में लगी है : अविनाश देव

Leave a Comment