Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि नगर निकाय चुनावों के प्रति उदासीनता और उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर हेमंत सरकार जनता की लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों का हनन कर रही है. सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने भी न्यायालय को अवगत कराया है कि हेमंत सरकार आवश्यक सहयोग प्रदान नहीं कर रही है. https://twitter.com/yourBabulal/status/1879051436560162858
नगर निकाय चुनावों को टालकर हेमंत सरकार प्रशासकों के माध्यम से इनके संचालन का काम कर रही है. इन प्रशासकों के संरक्षण में नगर निकायों में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का बोलबाला बढ़ रहा है. बिना निर्वाचित प्रतिनिधित्व के नागरिक हितों की अनदेखी कर हेमंत सरकार बड़े घोटाले को अंजाम दे रही है. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-launches-mission-mausam-releases-commemorative-coin-visits-exhibition/">पीएम
मोदी ने मिशन मौसम का शुभारंभ किया, स्मारक सिक्का जारी किया, प्रदर्शनी देखी [wpse_comments_template]
हेमंत सरकार जनता की लोकतांत्रिक और संवैधानिक अधिकारों का कर रही हननः बाबूलाल

Leave a Comment