Search

हेमंत सरकार जनता की अपेक्षाओं को समय रहते पूरा करे : दीपंकर

Ramgarh : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि झारखंड की हेमंत सरकार को जनता की अपेक्षाओं को समय रहते पूरा करना चाहिये. साथ ही कहा है कि वह झारखंड को आदर्श गैर भाजपा राज्य के रुप में विकसित करें. यह बात उन्होंने भाकपा माले के छठे राज्य सम्मेलन के दौरान कही. रामगढ़ के गनक मैरिज हॉल में आयोजित इस दो दिवसीय राज्य सम्मेलन में झारखंड, बिहार सहित कई राज्यों से कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें –मनरेगा">https://lagatar.in/the-work-of-benefitting-the-people-under-mnrega-is-commendable-mamta-devi/">मनरेगा

के तहत लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य सराहनीय है – ममता देवी

गांधी के हत्यारों को पूजने वाले ढ़ोंग कर रहे हैं

दीपंकर भट्टाचार्य ने आगे कहा कि आज गांधी जयंती के दिन उनके हत्यारों को पूजने वाले भी उन्हें याद करने का सबसे अधिक ढ़ोंग कर रहें हैं. जिनकी केंद्र में काबिज़ सत्ता ने देश की जनता और संविधान से ही आमने सामने का युद्ध छेड़ रखा है. जिसके खिलाफ एक निर्णायक और एकजुट संघर्ष खड़ा करने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि सड़कों के संघर्ष की जमीनी ताक़त वामपंथ के बिना पूरी नहीं हो सकती. क्योंकि ये सभी जानते हैं कि भाजपा और आरएसएस की राजनीति और विचारधारा के खिलाफ सबसे कारगर मुकाबला सिर्फ वामपंथ ही कर सकता है. सम्मेलन में बगोदर विधायक विनोद सिंह, पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय किसान नेता राजा राम सिंह, भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य अमर के अलावे कई कार्यकर्ता मौजूद थे. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp