के तहत लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य सराहनीय है – ममता देवी
हेमंत सरकार जनता की अपेक्षाओं को समय रहते पूरा करे : दीपंकर

Ramgarh : भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा है कि झारखंड की हेमंत सरकार को जनता की अपेक्षाओं को समय रहते पूरा करना चाहिये. साथ ही कहा है कि वह झारखंड को आदर्श गैर भाजपा राज्य के रुप में विकसित करें. यह बात उन्होंने भाकपा माले के छठे राज्य सम्मेलन के दौरान कही. रामगढ़ के गनक मैरिज हॉल में आयोजित इस दो दिवसीय राज्य सम्मेलन में झारखंड, बिहार सहित कई राज्यों से कार्यकर्ता पहुंचे थे. इसे भी पढ़ें –मनरेगा">https://lagatar.in/the-work-of-benefitting-the-people-under-mnrega-is-commendable-mamta-devi/">मनरेगा
के तहत लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य सराहनीय है – ममता देवी
के तहत लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य सराहनीय है – ममता देवी
Leave a Comment