सोरन का मास्टर स्ट्रोकः राज्यकर्मियों और पेंशनधारियों के महंगाई भत्ता में 7-12 फीसदी वृद्धि
झारखंड में स्लीपर सेल का पुराना इतिहास, सख्त कदम उठाए सरकार
प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झारखंड में पहले भी स्लीपर सेल की मौजूदगी सामने आती रही है. उन्होंने हाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि झारखंड में एक प्रतिष्ठित अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर स्लीपर सेल का हिस्सा निकला था. लोहरदगा सहित कई जिलों में स्लीपर सेल का खुलासा हो चुका है. बोधगया बम ब्लास्ट के तार रांची से जुड़े थे. हिंदपीढ़ी के एक लॉज से नौ बम बरामद हुए थे. सीठियो के जंगल में बम बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी. उन्होंने कहा कि यह देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला है और हेमंत सरकार को पूरी ताकत के साथ आतंकियों और उनके समर्थकों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. इसे भी पढ़ें -आप">https://lagatar.in/president-approves-money-laundering-case-against-satyendar-jain-sword-of-arrest-hangs/">आपनेता सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग केस चलाने पर राष्ट्रपति की मुहर, गिरफ्तारी की तलवार लटकी
Leave a Comment