Ranchi: राज्यों को मुफ्त टीका और गरीबों को मुफ्त अनाज देने की प्रधानमंत्री की घोषणा का प्रदेश भाजपा ने स्वागत करते हुए राज्य सरकार को नसीहत दी. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार वैक्सीन की बर्बादी और अनाज का कालाबाजारी रोकने की चिंता करे. टीका सब लोगों को मिले और गरीबों को अनाज भी मिले यह सरकार सुनिश्चित करे. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पिछले वर्ष भी केंद्र सरकार ने 8 महीने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया था, जिसमें कालाबाजारी व अनाज सड़ने के कई मामले सामने आए थे. वहीं वैक्सीन की बर्बादी का भी मामला झारखंड से जुड़ा हुआ है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि वैक्सीन और अनाज देश के लिए कोरोना काल में सबसे बड़ी घोषणा है. मुफ्त वैक्सीन और मुफ्त अनाज से देश की जनता को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने कहा कि देश जब मुश्किल दौर से गुजर रहा था तब कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां ओछी राजनीति से प्रेरित होकर कार्य कर रही थी. राज्यों की मांग पर ही उन्हें कोरोना नियंत्रण और वैक्सीनेशन के अधिकार दिए गए, लेकिन अब हालात बिगड़ते हुए देख पीएम मोदी ने पूरी जिम्मेवारी अपने कंधे पर लेते हुए देश को बड़ी राहत दी है.
इसे भी पढ़ें- राज्यों को नहीं करना होगा खर्च, 21 जून से मुफ्त वैक्सीन देगी केंद्र सरकार
मोदी सरकार ने देशवासियों को दी बड़ी राहत- धर्मपाल
वहीं संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 21 जून से देश के हर राज्य में, 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी. वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीदकर भारत सरकार खुद ही राज्यों को देगी जो कि राज्य और देशवासियों के लिए बड़ी राहत है. उन्होंने कहा कि जब भारत की वैक्सीन आयी तो अनेक शंकाओं को बढ़ाया गया, लोगों को भ्रमित करने के प्रयास किये गये. ऐसे लोगों का भोले-भाले लोगों को वैक्सीन से वंचित रखने का प्रयास दुखद है.