कमांडर भीखन गंझू का खुलासा – TPC संगठन नागालैंड से मंगाये हथियारों का करता है उपयोग
हेंमत सरकार रघुवर सरकार की गलती को सुधारेगी
उन्होंने कहा कि क्या हेमंत सरकार रघुवर सरकार की इस गलती को सुधारने का विचार रखती है. इस पर मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि निश्चित रूप से गलती को सुधारते हुए रैयतों को जमीन वापस लौटाने का प्रावधान किया जाएगा. विधायक प्रदीप यादव ने सदन में मांग की है कि भूमि अधिग्रहण कानून के तहत जिन रैयतों की ली गई भूमि का उपयोग नहीं हुआ है, उन्हें जमीन के साथ क्षतिपूर्ति राशि भी दिलवाई जाए. विधायक ने कहा कि अधिग्रहित भूमि पर भू स्वामी कोई काम नहीं कर पाता है, लेकिन जब कई साल बाद अनयूज़्ड भूमि उसे लौटाई जाती है तो क्षतिपूर्ति मुआवजा नहीं मिलता है. सरकार उपायुक्त से उसकी जमीन को हुए नुकसान का आकलन करा कर रैयत को क्षतिपूर्ति राशि भी दिलवाए.एक व्यक्ति की ढाई एकड़ जमीन 2016 में अधिग्रहण किया
प्रदीप यादव ने कहा कि रांची के हेतु गांव में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक व्यक्ति की ढाई एकड़ जमीन 2016 में अधिग्रहण किया था. इस दौरान उसे जमीन पर चढ़ने नहीं दिया गया. अब एयरपोर्ट अथॉरिटी का कहना है कि जमीन की जरूरत नहीं है. वहीं दूसरी तरफ गोड्डा में अडानी पावर प्लांट के लिए 5 गांव की जमीन 2016 में ली गई थी, लेकिन 2018 के बाद वो जमीन वापस दे दिया गया. सरकार उस कालखंड का मुआवजा प्रभावित परिवारों को दिलवाए. इस पर मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि रिपोर्ट मंगवा कर आकलन कर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें - चिरूडीह">https://lagatar.in/chirudih-shooting-yogendra-sao-and-ex-mla-nirmala-devi-sentenced-to-10-years/">चिरूडीहगोलीकांड: योगेंद्र साव और पूर्व विधायक निर्मला देवी को 10 साल की सजा [wpdiscuz-feedback id="k8lf64f1ig" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment