Ranchi : झारखंड के सभी उम्र के पत्रकारों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने निर्णय लिया है कि अब राज्य के सभी उम्र के पत्रकारों को कोविड-19 टीकाकरण देने में प्राथमिकता दी जाएगी. इस बाबत उन्होंने मुख्य सचिव को आदेश दिया है कि इस दिशा में वह तत्काल कदम उठाएं. बता दें कि अभी थोड़ी देर पहले ही मुख्यमंत्री ने एक आदेश जारी किया था कि 45 साल से अधिक उम्र के TV व प्रेस पत्रकारों को कोविड-19 टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाए. लेकिन अब मुख्यमंत्री ने अपने पूर्व के आदेश को संशोधित कर दिया है.
बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड सरकार के अभियान निदेशक ने राज्य के सभी डीसी को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि प्राथमिकता के आधार पर इनके टीकाकरण देने का काम करे. बता दें कि बीते 15 दिनों में राज्य में कई पत्रकारों का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है. ऐसे में पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण की मांग लगातार की जा रही थी.
अभियान निदेशक ने पत्र जारी कर बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचने के लिए टीकाकरण एक महत्वपूर्ण माध्यम है. इससे कोविड-19 के विरुद्ध सभी नागरिकों को सुरक्षित किया जा सकता है. कोविड-19 से संबंधित विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को संग्रहित एवं प्रसारित करने के उद्देश्य टीवी व प्रेस के पत्रकार क्षेत्र में लगातार घूमते हैं. यह जरूरी है कि प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण कराया जाए. साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पत्रकार निर्भीक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें.