Search

झूठ, लूट और भ्रष्टाचार हेमंत सरकार के तीन वर्ष की देन- पीएन सिंह

झारखंड सरकार का आकस्मिक मौत होना तय है- पीएन सिंह अपने ही कलम से ले रहे मुख्यमंत्री लीज- पीएन सिंह Medininagar: झारखंड सरकार के तीन वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन राज्य की जनता को यह पता तक नहीं है कि तीन वर्ष में उन्हें क्या मिला. या राज्य में कौन-कौन सा विकास किए गए हैं. सरकार के तीन वर्ष सिर्फ और सिर्फ लूट, झूठ, भ्रष्टाचार में ही बीत गए. झारखंड में बालू, कोयला वन खनिज संपदा को पूरा सरकारी तंत्र के साथ ही साथ सरकार में शामिल लोग एवं सरकार का सानिध्य प्राप्त लोग करने में लगे हैं. ये बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने पलामू भाजपा जिला कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कही. वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पदाधिकारी से लेकर कई मंत्री एवं विधायकों के खिलाफ ईडी की जांच चल रही है. इसे भी पढ़ें– बेरमो">https://lagatar.in/bermo-the-villagers-of-jhumra-mountain-were-terrorized-by-the-attack-of-wild-animals/">बेरमो

: जंगली जानवरों के हमले से आतंकित रहे झुमरा पहाड़ के ग्रामीण

हेमंत सरकार की आकस्मिक मौत होगी- पीएन सिंह

पीएन सिंह ने दावा किया कि जांच से लगभग यह हो चुका है कि हेमंत सरकार का आकस्मिक मौत होना तय है. जिस राज्य का मुखिया अपने ही कलम से अपने ही नाम लीज लेता हो तो उस राज्य की जनता का क्या होगा, यह भगवान ही जानता है. उन्होंने कहा कि मैं डंके की चोट पर यह कह रहा हूं कि सरकार बताए कि तीन वर्ष में उपलब्धि क्या है. जो सरकार आदिवासी, मूलवासी के नाम पर सत्ता में आई आज वही सरकार आदिवासी मूलवासी विरोधी नीति अपना रही है. यह सरकार महिला विरोधी सरकार है, विकास विरोधी सरकार है.

लूट-खसोट में लगे हैं सीएम हेमंत के करीबी- पीएन सिंह

इस सरकार के कार्यकाल में राज्य के आला अधिकारी, प्रेस सलाहकार एवं मुख्यमंत्री के करीबी और उनके परिवार के साथ ही साथ कई मंत्री भी लूट खसोट में लगे हुए हैं. सभी जांच के घेरे में आ चुके हैं. पीएन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि पूरे देश के प्रत्येक घरों में नल जल की सुविधा बहाल हो लेकिन झारखंड में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना पाँच प्रतिशत भी धरातल पर नहीं उतर पायी. सरकार इस योजना पर भी ब्रेक लगा दिया है. आज यह सरकार चुनावी घोषणा पत्र को भूलकर सिर्फ लूट खसोट की नीति में लगा हुआ है. झारखंड में अराजकता का माहौल बन रहा है. 1932 का खतियान लागू कर राज्य की जनता को धोखा देने का काम किया जा रहा है. भाजपा सांसद ने कहा कि इस सरकार में कोई भी काम धरातल पर नहीं हो रहा है. मुझे यह डर लग रहा है कि प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में सर्व शिक्षा अभियान को पूरे देश में लागू किया गया था, कहीं झारखंड सरकार इसे भी बंद कर दे. इसे भी पढ़ें– साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-no-clue-of-the-missing-driver-even-on-the-fourth-day/">साहिबगंज

: लापता हाइवा ड्राइवर का चौथे दिन भी कोई सुराग नहीं

अपराध का ग्राफ छुपाने की कोशिश- अमित कुमार

वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार ने कहा कि इस सरकार में लूट, हत्या, दुष्कर्म के जितने मामले बढ़े हैं उसका अब ग्राफ छुपाने में यह सरकार लगी हुई है. लेकिन झारखंड के सजग प्रहरी के रूप में काम करने वाले पत्रकारों ने इसे समाज को बताने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी, दलित, पिछड़ा विरोधी सरकार हर मोर्चे पर विफल है. हेमंत सरकार झारखंड की जनता को गुमराह करने में लगी हुई है. इस सरकार के कार्यकाल में आदिवासी, मूल वासियों का जितना शोषण हुआ है उतना किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ. तीन वर्ष के हेमंत सरकार का कार्यकाल में एक भी उपलब्धि नहीं है. इस सरकार को जनहित में अब जाने की जरूरत है. प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक पुष्पा देवी, उपमहापौर मंगल सिंह, जिलाध्यक्ष विजय आनंद पाठक, प्रेम सिंह, विपिन सिंह, अमित तिवारी, महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp