सरकार बनते ही भाजपा पंच प्रण करेगी लागू
भाजपा के पंच प्रण की घोषणा से भी हेमंत सोरेन हताशा में हैं. झारखंड के युवाओं को नौकरी के लिए तरसाने वाले, मौत के मुंह में सुलाने वाले हेमंत अपनी निश्चित हार देख कर बौखला चुके हैं. झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही अपने पंच प्रण को लागू करेगी, जनता से किए हर वादे को पूरा करेगी. भाजपा की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में ही गोगो दीदी योजना के तहत झारखंड की हर महिला के बैंक खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2,100 रुपए तक की वित्तीय सहायता पर मुहर लगाई जाएगी. भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे नवंबर 2025 तक 1.5 लाख भर्तियां पूरी होंगी. वार्षिक परीक्षा कैलेंडर भी जारी जाएगा. प्रत्येक साल एक लाख रोजगार का सृजन किया जाएगा. युवा साथी भत्ता के तहत स्नातक और स्नातकोत्तर पास युवा साथियों को 2 वर्षों की अवधि के लिए प्रत्येक माह 2 हजार रुपए देने की स्वीकृति प्रदान की जाएगी. इसे भी पढ़ें - ">https://lagatar.in/bjps-allegation-indi-alliances-goal-is-to-put-constitutional-institutions-in-the-dock/">भाजपा का आरोप, संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में करना इंडी गठबंधन का लक्ष्य [wpse_comments_template]