Search

विधानसभा में बोले हेमंत - सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रित को 1 लाख, स्थानीय को उद्योग में 75 फीसदी मिलेगा आरक्षण

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में 12 मार्च को हुए कैबिनेट के तीन फैसले को सार्वजनिक किया. उन्होंने कहा कि सरकार कई उपलब्धियां देख रही है. और आगे भी इसी तरह से सरकार काम करेगी. 12 मार्च को कैबिनेट की बैठक हुई थी. जिसमें कुछ नीतिगत फैसले लिए गए थे. सरकार की तरफ से अभी तक इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था. सार्वजनिक नहीं करने की वजह बजट सत्र का चलना है. सरकार सबसे पहले सदन में इन घोषणाओं को सार्वजनिक करना चाह रही थी. सरकार बनती और बिगड़ती रहती है. लेकिन व्यवस्था वही रहती है. इसे भी पढ़ें -Facebook,">https://lagatar.in/social-media-web-series-bombay-begams-facebook-instagram-twitter-and-youtube-not-safe-for-kids-ncpcr-chief/37684/">Facebook,

Instagram, Twitter और YouTube बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं : NCPCR प्रमुख

12 मार्च को लिया गया था फैसला - हेमंत

हेमंत सोरेन ने कहा कि 12 मार्च की कैबिनेट बैठक में 26 निर्णय लिए गए थे. जिसमें कुछ निर्णय को सार्वजनिक कर रहा हूं. आगे उन्होंने बैठक में तीन प्रस्तावों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि गृह विभाग की तरफ से सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के आश्रित को एक लाख अनुदान की राशि दी जाएगी. सीएम ने सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति को आपदा की श्रेणी में बताया और कहा कि मृतक के परिवार को ₹100000 की राशि गृह विभाग की तरफ से दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि श्रम विभाग की तरफ से तकनीकी रूप से प्रशिक्षित बेरोजगारों को सरकार प्रोत्साहन राशि देगी. यह राशि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाएगी. सामान्य वर्ग के बेरोजगारों को 5000 और दिव्यांग और आदिम जनजाति के बेरोजगारों को 7500 दिया जाएगा. वहीं उन्होंने तीसरी योजना की घोषणा करते हुए कहा कि श्रम विभाग की तरफ से राज्य में लगे निजी उद्योगों में स्थानीय लोगों को 75% का आरक्षण देना अनिवार्य कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें -CoronaUpdate:">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-36-new-cases-in-ranchi-576-active-cases-across-state/37671/">CoronaUpdate:

रांची में मिले 36 नये संक्रमित, सूबे में एक्टिव केस 576 पार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp