Search

झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में 28 को शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

राज्य में तीन बार लग चुका है राष्ट्रपति शासन
Ranchi : इंडिया गठबंधन विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. 24 साल के झारखंड में अब तक (2009-2013 के बीच) तीन बार राष्ट्रपति शासन भी लग चुका है. इसके अलावा शिबू सोरेन सिर्फ 10 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे. निर्दलीय मधु कोड़ा भी मुख्यमंत्री का पद संभाल चुके हैं.

2013 में पहली बार हेमंत बने थे सीएम

हेमंत सोरेन पहली बार 13 जुलाई 2013 को सीएम बने थे. वे इस पद पर 28 दिसंबर 2014 तक रहे. वह दूसरी बार 29 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री बने और इस पद पर दो फरवरी 2024 तक रहे. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने. वह दो फरवरी से चार जुलाई 2024 तक सीएम पद पर रहे. चंपाई सोरेन का कार्यकाल 153 दिनों का रहा. फिर तीसरी बार हेमंत सोरेन चार जुलाई को मुख्यमंत्री बने. वे इस पद पर 28 नवंबर तक कार्य़वाहक सीएम के पद पर बने रहेंगे. 28 नवंबर को वे 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.  कौन कितने समय तक रहा मुख्य़मंत्री बाबूलाल मरांडी- 15 नवंबर 2000 से 18 मार्च 2003 अर्जुन मुंडा- 18 मार्च 2003 से दो मार्च 2005 शिबू सोरेन- दो मार्च 2005 से 12 मार्च 2005 अर्जुन मुंडा-12 मार्च 2005 से 18 सितंबर 2006 मधु कोड़ा- 18 सितंबर 2006 से 28 अगस्त 2008 शिबू सोरेन- 28 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009 शिबू सोरेन- 30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010 अर्जुन मुंडा- 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013 हेमंत सोरेन- 13 जुलाई 2013 से 23 दिसंबर 2014 ऱघुवर दास- 29 दिसंबर  2014 से 28 दिसूंर 2019 हेमंत सोरेन- 29 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2024 चंपाई सोरेन- 2 फरवरी 2024 से तीन जुलाई 2024 हेमंत सोरेन- चार जुलाई 2004 से अब तक यह भी पढ़ें : राज्यपाल">https://lagatar.in/governor-has-invited-to-form-government-hemant-soren/">राज्यपाल

ने सरकार बनाने का न्योता दिया है : हेमंत सोरेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp