Search

अपराधियों के आगे नतमस्तक है हेमंत सरकार : रघुवर दास

Jamshedpur : जमशेदपुर महानगर के पूर्वी विधानसभा अंतर्गत गोलमुरी मंडल कार्यसमिति की बैठक शनिवार को सीपी समिति सभागार में हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अजय सिंह ने की. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि हेमंत सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक है. अपराधियों एवं नक्सलियों के मंसूबे सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल दिया. इससे पहले पार्टी के वरीय नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, प. दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन हित में संकल्पित एवं समर्पण भाव के साथ सक्रिय होकर कार्य करने की अपील की। इसे भी पढ़ें : सिख">https://wp.me/pd6imw-vsM">सिख

नौजवान सभा ने शहादत दिवस पर उधम सिंह को किया याद
महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने शहर में नशे के बढ़ते कारोबार पर चिंता जताई। पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं राज्य सरकार की विफलताओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। बैठक का संचालन मंडल के महामंत्री नरेंद्र ओझा और धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री अशोक सामंत ने किया। बैठक में मंडल प्रभारी संजीव सिंह, खेमलाल चौधरी, जिला महामंत्री राकेश सिंह, मंत्री मंजीत सिंह, अप्पा राव, प्रोबीर चटर्जी राणा, धीरज पासवान, प्रेम झा, ज्योति अधिकारी आदि उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp