फ्लाइंग एकेडमी शुरू करने और एयर होस्टेस की प्रशिक्षण सुविधा देने का निर्देश
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे नागर विमानन विभाग को और बेहतर तथा क्रियाशील बनाने पर फोकस करें. इसके अलावा उन्होंने राज्य में फ्लाइंग एकेडमी शुरू करने और एयर होस्टेस की प्रशिक्षण सुविधा देने का भी निर्देश दिया है. सीएम ने कहा है कि इससे राज्य में विमानन सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री गुरुवार को नागर विमानन विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. इसे भी पढ़ें –स्पीकर">https://lagatar.in/speaker-directs-brother-tirkey-to-start-disqualification-process/">स्पीकरने बंधु तिर्की को डिसक्वालिफाई करने की प्रक्रिया शुरू करने का दिया निर्देश
हवाई अड्डा परिसरों में सोलर पार्क स्थापित करने को कहा
इस बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव वंदना डाडेल, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार कैप्टन अजय श्रीवास्तव तथा कैप्टन एसपी सिन्हा मौजूद थे. सीएम ने दुमका, धनबाद, गिरिडीह, बोकारो और देवघर समेत अन्य हवाई अड्डों के परिसरों में सोलर पार्क स्थापित करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया.नागर विमानन के व्यावसायिक इस्तेमाल को लेकर योजना बनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में नागर विमानन विभाग की सेवाओं को सरकार की जरूरतों के साथ-साथ व्यावसायिक बनाने की आवश्यकता है, ताकि सरकार को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति हो सके. इसके लिए टूरिज्म सर्किट और एंबुलेंस सेवा समेत अन्य बेहतर विकल्प तलाशने की दिशा में पहल करने को कहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में जरूरत पड़ने पर और भी चॉपर सरकार उपलब्ध कराएगी.फ्लाइंग एकेडमी शुरू करें
मुख्यमंत्री ने राज्य के युवाओं के विमानन क्षेत्र में बेहतर भविष्य को लेकर नागर विमानन विभाग को फ्लाइंग एकेडमी शुरू करने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया. कहा कि यहां एयर होस्टेस की ट्रेनिंग की भी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि फ्लाइंग एकेडमी के संचालन को लेकर लगभग सारी आधारभूत संरचना हमारे यहां उपलब्ध है. ऐसे में इसका सदुपयोग किया जाना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने विभाग को 31 जुलाई तक विस्तृत कार्य योजना बनाने को कहा, ताकि इसे शुरू की जा सके . इसे भी पढ़ें – राज्य">https://lagatar.in/six-ips-of-the-state-transferred-anish-gupta-becomes-ranchi-dig/">राज्यके छह आईपीएस का तबादला, अनीश गुप्ता बने रांची डीआईजी [wpse_comments_template]

Leave a Comment