Search

हेमंत सरकार ने पूर्व विधायक की चिट्ठी पर भी नहीं लिया संज्ञान, उनकी पत्नी का निधन दुखद : दीपक प्रकाश

  • पेंशन और क्रय धान के भुगतान की मांग को लेकर पूर्व विधायक ने सरकार को लिखी थी चिट्ठी

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने बरही के पूर्व विधायक राम लखन सिंह की पत्नी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही कहा कि हेमंत सरकार की असंवेदनशीलता और लापरवाही के कारण लोगों की जानें जा रही हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जनप्रतिनिधियों यहां तक कि पूर्व विधायक के आवेदन को भी दरकिनार कर गहरी निद्रा में सोई हुई है. बरही के पूर्व विधायक राम लखन सिंह ने 14 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम पर पेंशन और क्रय धान के भुगतान की मांग को लेकर चिट्ठी लिखा था. साथ ही किसानों का दुख-दर्द भी साझा किया था.

उन्होंने चिट्ठी में यह भी दर्शाया था कि उनकी पत्नी कोरोना से पीड़ित है, लेकिन दुखद है पूर्व विधायक की चिट्ठी को दरकिनार कर सरकार ने उनकी एक नहीं सुनी. पूर्व विधायक द्वारा लिखी गई चिट्ठी अखबारों में छपी भी थी. इसके बावजूद हेमंत सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इस बीच बुधवार को पूर्व विधायक की पत्नी का निधन हो गया. उन्होंने कहा इस मामले में दोष किसका है, यह सरकार तय करे.

जब पूर्व विधायकों की नहीं सुन रही सरकार , फिर आम लोग तो भगवान भरोसे

दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस, झामुमो के राज में पूर्व विधायकों की नहीं सुनी जा रही है. ऐसे में आम जनता का क्या हाल होगा यह समझा जा सकता है. कहा कि पूर्व विधायक की पीड़ा पूरे राज्य के किसानों की पीड़ा है, जब राज्य के बड़े किसान की ऐसी हालत है तो फिर सीमांत किसानों का क्या होगा यह समझा जा सकता है.

जेएमएम-कांग्रेस की सरकार ने झूठे वादे कर किसानों को छला

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार किसानों द्वारा क्रय किए गए धान का भुगतान की मांग पर सरकार को आगाह करती रही है. इसके बावजूद सरकार कान में तेल डाल कर सोई है. कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के किसान दोहरी मार झेल रहे हैं. किसान पहले से ही कांग्रेस, झामुमो और राजद के झूठे वादे से छले जा चुके हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp