Search

नियुक्ति वर्ष में हेमंत सरकार ने बांटे 4851 नियुक्ति पत्र, जिनमें 553 दिये दो वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में

Ranchi : बीते वर्ष 2021 को हेमंत सोरेन सरकार ने नियुक्ति वर्ष घोषित किया था. इस दौरान सरकार ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने का वादा किया था. इसकी शुरूआत तो साल के तीसरे माह से ही शुरू हो गयी थी, जब सीधी नियुक्ति के तहत सरकार द्वारा खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. वहीं साल के अंतिम दो माह में हेमंत सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के लिए कुल 4851 नियुक्ति पत्र बांटा गया. यह नियुक्ति पत्र 16 नवंबर से पंचायतों में लगाये गये ‘आपके अधिकार - आपकी सरकार - आपके द्वार’ कार्यक्रम और सरकार के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में बांटा गया. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/the-spg-commandos-engaged-in-the-security-of-pm-modi-have-the-great-destroyer-fn-2000-assault-rifle-and-p90-submachine-gun/">पीएम

मोदी की सुरक्षा में लगे एसपीजी कमांडो के पास होती है महाविनाशक एफएन-2000 असॉल्‍ट राइफल और पी90 सबमशीन गन

आकंडों से जानिये, किन – किन जिलों और प्रमंडलों में बांटा गया है नियुक्ति पत्र

सरकारी आंकड़ों को देखें, तो बीते 29 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में पांच जिलों रांची, खूंटी, सिमडेगा, लोहरदगा, गुमला में कुल 553 नियुक्ति पत्र बांटा गया. इसमें रांची में 123, खूंटी में 270, सिमडेगा में 70, लोहरदगा में 13 और गुमला में 77 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया. वहीं, आपके अधिकार – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रमंडलों में आयोजित कार्यक्रम में 4,298 नियुक्ति पत्र बांटा गया. इसमें पलामू में 240, संथाल में 1428, कोल्हान में 122, उत्तरी छोटानागपुर में 478, रांची के ओरमांझी 2000 और खूंटी के उलिहातू में 30 नियुक्ति पत्र बांटा गया.

नियुक्ति वर्ष के शुरूआत से ही नियुक्ति पत्र बांटने का काम हुआ शुरू

सरकार ने 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित करने के साथ ही रोजगार बांटने की दिशा में काम शुरू किया. • मुख्यमंत्री ने 18 मार्च को सीधी नियुक्ति के तहत 27 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया. जिन खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र मिला है, उन्हें गृह विभाग में नौकरी दी गई. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले 27 खिलाड़ियों में 17 महिला खिलाड़ी और 10 पुरुष खिलाड़ी शामिल थे. इससे पहले 29 दिसंबर 2020 को ही एक खिलाड़ी को नियुक्ति पत्र दिया गया था. 19 अगस्त 2021 को सीएम ने एक बार फिर 10 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति के तहत नियुक्ति पत्र सौंपा. • 15 नवंबर को आयोजित राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने राज्य के जिलों के कुल 680 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा. सभी शिक्षक हाई स्कूल में इतिहास और नागरिक शास्त्र विषय के लिए चयनित किये गये थे. इसमें गढ़वा में 102, पलामू में 110, हजारीबाग में 47, रामगढ़ में 37, कोडरमा में 32, गिरिडीह में 92, बोकारो में 46, धनबाद में 83, गोड्डा में 78 और चतरा में 53 शिक्षकों की नियुक्ति शामिल हैं. वहीं, आपके अधिकार – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम में दो स्थानों में आयोजित भव्य कार्यक्रम में बड़े पैमाने पर नियुक्ति पत्र दिया गया. इसमें • 7 दिसंबर को सीएम ने ओरमांझी स्थित कुल्ही में नौ टेक्सटाइल कंपनियों में काम करने के लिए 2000 महिलाओं को नियुक्ति पत्र दिया. इन महिलाओं को टेक्सटाइल प़ॉलिसी के तहत नियुक्ति पत्र दिया गया. • 8 दिसंबर को दुमका में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने 1400 लोगों को विभिन्न विभागों में काम करने के लिए नियुक्ति पत्र दिया. इसे भी पढ़ें –तीन">https://lagatar.in/cng-and-png-prices-increased-for-the-second-time-in-three-weeks-rs-66-a-kg-in-mumbai/">तीन

सप्ताह में दूसरी बार बढ़े सीएनजी और पीएनजी के दाम, मुंबई में 66 रुपये किलो
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp