Search

पेपर लीक की सरकार बन गई है हेमंत सरकार - नवीन जायसवाल

Ranchi: नवीन जायसवाल ने आरोप लगाया कि सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण अब सिर्फ नौकरी की परीक्षाएं ही नहीं, बल्कि दसवीं की परीक्षाएं भी प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार पेपर लीक सरकार बनकर रह गई है. बजट सत्र शुरु होने से पहले हटिया विधायक नवीन जायसवाल मीडिया को संबोधित करते हुए कहा. इसें भी पढ़ें -अमेरिका">https://lagatar.in/case-of-illegal-infiltration-in-america-punjab-governments-action-licenses-of-40-travel-agents-canceled/">अमेरिका

में अवैध घुसपैठ का मामला, पंजाब सरकार का एक्शन, 40 ट्रैवल एजेंट्स के लाइसेंस रद्द

भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, सरकारी दफ्तरों में बिना पैसे के कोई काम नहीं होता

ब्लॉक और अंचल कार्यालयों में आम जनता को लूटने का अड्डा बना दिया गया है. कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, राज्य में खुलेआम हत्याएं हो रही हैं. जमीन की लूट मची हुई है, लोग अपनी संपत्ति बचाने के लिए परेशान हैं.

सरकार ने रोजगार और वादों को भुला दिया – जायसवाल

विधायक ने आरोप लगाया कि लाखों नौकरियों का वादा करके सत्ता में आई सरकार अब सिर्फ 100-200 लोगों को नौकरी देकर अपनी पीठ थपथपा रही है. बेरोजगारी भत्ते की कोई चर्चा तक नहीं हो रही है. 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा भी सिर्फ चुनावी जुमला साबित हुआ. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, जिससे उनका भविष्य अंधकार में है. इसे भी पढ़ें -गर्दन">https://lagatar.in/the-middle-class-neck-deep-in-debt-is-losing-fashions-fortunes/">गर्दन

तक कर्ज में डूबा मीडिल क्लास फैशन का फुटानी झाड़ता चल रहा है

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp