Search

हेमंत सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा अत्याचारी सरकार : अमर बाउरी

  • पीड़ित परिवार को मिले 10 लाख रुपये का मुआवजा
Ranchi  :  झारखंड भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, चंदरकियारी विधायक सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार अंग्रेजों से भी ज्यादा अत्याचारी सरकार है. राज्य में भय का वातावरण है. हर तरफ लूट, राजस्व की चोरी, भ्रष्टाचार फैल गया है. आज हालात ऐसे हैं कि हेमंत सोरेन के खिलाफ राज्य की जनता में आक्रोश बन रहा है. आने वाले समय में राज्य की जनता हेमंत सोरेन के खिलाफ अपना जवाब जरूर देगी.

भूमि सुधार विभाग में भ्रष्टाचार

राज्य सरकार के 2 वर्षों का लेखा -जोखा को मीडिया के समक्ष पेश करते हुए कहा कि राजस्व, निबंधन भूमि सुधार विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है. आम जनता द्वारा म्यूटेशन आवेदन पर बोलियां लगाई जाती हैं. हेमंत सोरेन की ही सरकार में एक जमीन मामले में गठित की गयी एसआईटी जांच की पूरी फाइल गायब हो जाती है, जो नाटकीय तरीके से महीनों बाद वापस मिलती है. लेकिन जांच रिपोर्ट में जो आरोपी पाये जाते हैं, उन पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

राष्ट्रपति भवन के समक्ष आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने सिमडेगा जिला के संजू प्रधान की हत्या मामले में भी हेमंत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार मॉब लिंचिंग पर कानून बना रही है,  दूसरी तरफ राज्य में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने मांग की है कि संजू प्रधान की हत्या की जांच सीबीआई से करवायी जाये. साथ ही पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा, सरकारी सुरक्षा और एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाये. यदि सरकार ऐसा नहीं करती है, तो प्रदेश भाजपा नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के समक्ष आंदोलन व न्याय के लिए राष्ट्रपति से मुलाकात करने को बाध्य होगी. इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistan-cricket-board-on-backfoot-south-africa-did-not-allow-its-players-to-play-in-psl/">पाकिस्तान

क्रिकेट बोर्ड बैकफुट पर, साउथ अफ्रीका ने नहीं दी अपने खिलाड़ियों को PSL में खेलने की अनुमति
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp