Search

पुलिस प्रशासन के हाथों में हेमंत सरकार ने डाली हथकड़ीः अमित मंडल

Ranchi: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अमित मंडल ने राज्य सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. कहा कि रांची के ग्रामीण एसपी ने विभिन्न कांडों का निष्पादन करने में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. रांची के ग्रामीण इलाकों के थानों में पदस्थापित 72 अनुसंधान पदाधिकारियों (आईओ) को चिन्हित किया गया है, जिन्होंने पांच महीने से कांडों का निष्पादन करने में लापरवाही बरती है. मामला पुलिस प्रशासन पर राजनीतिक दवाब का प्रतीत होता है जिसमे पुलिस पर हेमंत सरकार के मंत्री विधायक हावी दिखाई दे रहे हैं. इस मामले को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के बयान से जोड़ कर देखने पर साफ़ हो जाता है, जिनमे उन्होंने थानेदार बनने के लिए जुगाड़ तकनीक का इस्तेमाल करने वाले इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर 24 घंटे के अंदर सस्पेंड करने की बात कही थी, कि पुलिस प्रशासन पर राज्य सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग को ले कर दवाब बना रही है. ट्रांसफर पोस्टिंग कराकर आने वाले पदाधिकारी अपने आका के इशारे पर काम करते हैं. जिस कारण वैसे पदाधिकारी कांडों के अनुसंधान और निष्पादन में रुचि नहीं लेते हैं. फलस्वरूप अपराध के मामले बढ़ते हैं. अनुसंधान कर केस को फाइनल ना करने से ससमय पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है और अपराधियों का मनोबल भी बढ़ता है.

सरकार कानून व्यवस्था के साथ खेल रही है

सरकार कानून व्यवस्था के साथ खेल रही है और एक सिंडिकेट के तहत पुलिस का इस्तेमाल राजनैतिक आकाओं को खुश करने में कर रही है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को बताना चाहिए कि किन-किन मंत्रिओं और नेताओं से कौन कौन से पदाधिकारी सिफारिश करवा रहे थे. रांची के 72 आईओ जिनपर निलंबन की कार्रवाई ग्रामीण एसपी के शो-कॉज के बात शरू हुई है, क्या उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग पैरवी पर हुई है या किसी विशेष दल के कार्यकर्ताओं की तरह वे काम कर रहे थे? रांची ही नहीं पूरे राज्य में जो भी ट्रांसफर पोस्टिंग पुलिस विभाग के तरफ से हो रही है उसमे मंत्री और नेताओं का दवाब रहता है. ऐसे में पुलिस स्वतंत्र तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं. पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की चुप्पी भी समझ से परे है. भाजपा राज्य की जनता के लिए सुरक्षा और सुशासन की मांग सरकार से करती है. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwals-reply-to-election-commission-7ppm-water-from-haryana-came-into-yamuna-file-fir-against-nayaab-saini/">केजरीवाल

का चुनाव आयोग को जवाब, हरियाणा से 7ppm का पानी यमुना में आया, नायाब सैनी पर करें FIR
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp