सरकार कानून व्यवस्था के साथ खेल रही है
सरकार कानून व्यवस्था के साथ खेल रही है और एक सिंडिकेट के तहत पुलिस का इस्तेमाल राजनैतिक आकाओं को खुश करने में कर रही है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा को बताना चाहिए कि किन-किन मंत्रिओं और नेताओं से कौन कौन से पदाधिकारी सिफारिश करवा रहे थे. रांची के 72 आईओ जिनपर निलंबन की कार्रवाई ग्रामीण एसपी के शो-कॉज के बात शरू हुई है, क्या उनकी ट्रांसफर पोस्टिंग पैरवी पर हुई है या किसी विशेष दल के कार्यकर्ताओं की तरह वे काम कर रहे थे? रांची ही नहीं पूरे राज्य में जो भी ट्रांसफर पोस्टिंग पुलिस विभाग के तरफ से हो रही है उसमे मंत्री और नेताओं का दवाब रहता है. ऐसे में पुलिस स्वतंत्र तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं. पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की चुप्पी भी समझ से परे है. भाजपा राज्य की जनता के लिए सुरक्षा और सुशासन की मांग सरकार से करती है. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwals-reply-to-election-commission-7ppm-water-from-haryana-came-into-yamuna-file-fir-against-nayaab-saini/">केजरीवालका चुनाव आयोग को जवाब, हरियाणा से 7ppm का पानी यमुना में आया, नायाब सैनी पर करें FIR हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment