Search

सीबीएसई की तरह जैक बोर्ड की परीक्षा रद्द करे हेमंत सरकार: दीपक प्रकाश


Ranchi: कोरोना संक्रमण के प्रभाव और छात्रों की सुरक्षा को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने जैक की परीक्षा रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि देश के लाखों छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में CBSE बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को रद्द करने का सराहनीय निर्णय लिया गया है. इस निर्णय से देश के छात्रों को बड़ी राहत मिली है.

ऑफलाइन परीक्षा से बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा

दीपक प्रकाश ने कहा कि मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि झारखंड के छात्रों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए JAC बोर्ड की परीक्षाओं को भी रद्द करें. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण अभी थमा नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को इस विकराल समस्या से निजात दिलाने के लिए दिन रात एक कर लगे हुए हैं. कोरोना संक्रमण का असर कई बच्चों पर भी देखा गया है. इसलिए बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर जैक बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया जाए.

इसे भी पढ़ें - CBSE-ICSE">https://lagatar.in/on-the-lines-of-cbse-icse-jharkhand-board-should-also-cancel-the-12th-examination-ajay-rai/80650/">CBSE-ICSE

की तर्ज पर झारखंड बोर्ड भी 12वीं की परीक्षा रद्द करे : अजय राय

जैक को सीबीएसई की लेनी चाहिए मदद

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं, इस आपदा में बच्चों की सुरक्षा हम सभी का दायित्व है. परीक्षा होने से बच्चों में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका होगी. कहा जा रहा है कि कोरोना का तीसरा वेब बच्चों पर सबसे ज्यादा असर डाल सकता है. ऐसे में इस संक्रमण के दौरान किसी भी प्रकार का ऑफलाइन परीक्षा कराना संभव नहीं है. जैक बोर्ड भी सीबीएसई के आधार पर बच्चों को मूल्यांकन कर परीक्षा में पास कर सकती है. जैक बोर्ड को सीबीएसई की मदद लेनी चाहिए.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp