पहले ठप उद्योग शुरू कराए हेमंत सरकार, फिर नए को लाने पर सोचे: बाबूलाल मरांडी

Saraikela : भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. सरकार पुलिस व पदाधिकारियों को टूल्स के रूप में इस्तेमाल कर सूबे में लूट का शासन चला रही है. इस सरकार में बालू समेत अन्य अवैध खनन जोरों पर है तथा भ्रष्टाचार का जमकर खेल चल रहा है. वहीं उन्होंने हेमंत सरकार पर निवेश को लेकर आयोजित किए गए उद्योग मीट पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि राज्य में सैकड़ों उद्योग अधर में लटके हैं या ठप पड़े हैं, सरकार को उसे शुरू करने की चिंता नहीं है और नये उद्योग लगाने की कोशिश में है.
Leave a Comment