सात घंटे के बजाय महज दो घंटे तक चलेगा कार्यक्रम
2 फरवरी को गांधी मैदान में पार्टी स्थापना दिवस की शुरूआत झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के द्वारा झंडोत्तोलन कर की जायेगी. पार्टी का स्थापना दिवस कार्यक्रम आमतौर पर शाम 5 बजे शुरू होता था और आधी रात के बाद खत्म होता था. पर इस बार यह कार्यक्रम दिन में ही हो रहा है, जो सात घंटे के बजाय महज दो घंटे तक चलेगा. कार्यक्रम की शुरूआत दोपहर लगभग 12 बजे होगी और दिन के 3.15 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कार्यक्रम स्थल से लौट जाएंगे और 3.30 बजे हेलीकॉप्टर से रांची के लिए रवाना हो जाएंगे.चौक चौराहों पर हरे रंग के झंडों और होर्डिग से पाट दिया गया है
स्थापना दिवस समारोह के लिए शहर के सभी चौक चौराहों पर हरे रंग के झंडों और होर्डिग से पाट दिया गया है. जगह-जगह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो सुप्रिमो शिबू सोरेन और विधायक बसंत सोरेन के फ्लैक्स लगाये गये हैं. शहर के विभिन्न मार्गों पर बनाये गये तोरण द्वारों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अध्यक्ष शिबू सोरेन और विधायक बसंत सोरेन के फ्लैक्स लगाये गये हैं. इसके अलावा कई जगहों पर बड़े फ्लैक्स भी लगाये गये हैं, जिसमें नलिन सोरेन का भी फोटो लगाया गया है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित शहीदों एवं महापुरूषों के प्रतिमा स्थल को झामुमो के झंडों के अलावा रंगीन बल्बों से सजाया गया है.मैदान के सामने 43 झंडे लहराते रहेंगे
दुमका के गांधी मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. गांधी मैदान के स्थायी मंच के सामने ही छोटा सा नया मंच बनाया गया है. कोविड की वजह से मंच पर सीमित नेतागण ही मौजूद रहेंगे. मैदान के सामने 43 झंडे लहराते रहेंगे. मुख्य कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान में मंच पर पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, विधायक बसंत सोरेन, नलिन सोरेन सहित केवल प्रमुख नेताओं के ही बैठने की व्यवस्था की गयी है. मंच के सामने जहां झामुमो कार्यकर्ता दरी पर बैठा करते थे, उसकी जगह कुर्सियां लगायी जा रही है. मैदान में प्रकाश, पेयजल, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है. गांधी मैदान के आसपास के भवनों को भी रंगीन रौशनियों से सजाया गया है. झामुमो के द्वारा पार्टी के मांगों से संबंधित स्मारपत्र भी सौंपा जायेगा. इसे भी पढ़ें- बढ़ती">https://lagatar.in/amidst-rising-inflation-hemant-government-is-giving-relief-to-the-middle-class-subsidy-in-petrol-including-aid-in-education/">बढ़तीमहंगाई के बीच हेमंत सरकार मध्यम वर्ग को दे रही राहत, शिक्षा में सहायता सहित पेट्रोल में सब्सिडी [wpse_comments_template]

Leave a Comment