Search

जितना केस करवाना है करवा लें हेमंत, जेल से भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज करेंगे बुलंद : बाबूलाल

संकल्प यात्रा के दौरान पाकुड़ के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में गरजे मरांडी Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा के दौरान पाकुड़ जिले के शिकारीपाड़ा में सीएम हेमंत सोरेन पर खूब बरसे. संथाली भाषा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने पर मेरे खिलाफ हेमंत सोरेन को जितना केस करवाना है, करवा लें. वे जेल से भी लूट, झूठ और भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. कहा कि अटल जी ने झारखंड राज्य दिया. भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार ने इसे संवारा, लेकिन हेमंत सोरेन के राज में भ्रष्टाचार से प्रदेश की हालत बदतर होती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों की चिंता करते हैं और हेमंत सोरेन दलालों, भ्रष्टाचारियों की चिंता करते हैं.

भाजपा की सरकार स्थानीयों को खदान का लीज और पूंजी भी देगी

बाबूलाल ने कहा हेमंत सोरेन ने पैसे कमाने में झारखंड को खोखला कर दिया. खदान और खनिज संपदा दिल्ली, मुंबई वालों को दे दिया. कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें और झारखंड में भाजपा की सरकार बनायें. भाजपा स्थानीयों को खदान का लीज देगी. पूंजी नहीं होने पर पूंजी भी देगी. यहां के लोग मजदूर नहीं मलिक बनेंगे.

हेमंत राज में पूरे प्रदेश में लूट मची हुई है

बाबूलाल ने कहा कि भाजपा की सरकारें विकास के लिये जानी जाती हैं, जबकि कांग्रेस-जेएमएम की सरकार का मतलब ही भ्रष्टाचार, लुटेरों, दलालों, बिचौलियों की सरकार है. पूरे प्रदेश में लूट मची है. भ्रष्टाचार व्याप्त है. इस लूट के खिलाफ बोलने पर हेमंत सोरेन ने आधा दर्जन केस करवा दिया है. उन्होंने जनता को 2024 में नरेंद्र मोदी को जिताने और झारखंड से हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प दिलाया. इसे भी पढ़ें – कैग">https://lagatar.in/on-the-cag-report-the-congress-mlas-surrounded-the-bjp-government-with-two-news-stories/">कैग

की रिपोर्ट पर कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार को घेरा समेत सिमडेगा की दो खबरें
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp