हेमंत सोरेन ने बजट सत्र में शामिल होने की याचिका कोर्ट ने कर दी थी खारिज
Ranchi : रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ़ मनी लाउंड्रिंग एक्ट) के विशेष कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री और बरहेट के विधायक हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है. कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. PMLA के विशेष कोर्ट के इस आदेश को हेमंत सोरेन ने हाइकोर्ट में चुनौती दी है. कल इस मामले पर सुनवाई होगी.
बता दें कि 23 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होना है. बजट सत्र में हेमंत सोरेन के शामिल होने को लेकर पीएमएलए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गयी थी. कोर्ट से यह आग्रह किया गया था कि 23 फरवरी को शुरू होने वाले बजट सत्र में हेमंत सोरेन को विधानसभा में मौजूदगी की अनुमति दी जाये. ED की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने बहस की.
इसे भी पढ़ें : 17 जिलों के पशुपालन, कृषि और भूमि संरक्षण पदाधिकारी को शोकॉज