Ranchi: रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष शनिवार को उपवास कार्यक्रम झामुमो कोडरमा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडे की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ. जिसमे कोडरमा जिला के साथ रांची जिला समिति भी शामिल हुई. झामुमो कोडरमा जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पांडे ने कहा उपवास कार्यक्रम में आज हम कोडरमा जिले से आए हुए हैं. भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा आपके सामने है. केंद्र की भाजपा सरकार ईडी ने का सहारा लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फंसाने का काम किया है. इन्होंने एक हेमंत सोरेन को जेल में डाला है, पर यहां लाखों हेमंत सोरेन सड़क पर हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा का हौसला कभी कम नहीं होगा. रांची जिलाध्यक्ष मुस्ताक आलम ने कहा केंद्र की भाजपा सरकार का जो चेहरा है, वह आज जनता के सामने है. केंद्रीय जांच एजेंसियों के सहारे जो राजनीतिक स्वार्थ साधना हो या कॉरपोरेट लूट करना हो आज सब जनता के सामने है.
उपवास कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
उपवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोडरमा जिला से केंद्रीय सदस्य गोपाल यादव, गंगाधर यादव, इस्लाम अंसारी, बैजनाथ मेहता, रांची जिला से केंद्रीय सदस्य सुशीला एक्का, कोडरमा जिला प्रवक्ता शशि कांत पांडेय, कुदुस अंसारी, अंतु तिर्की, रांची जिला उपाध्यक्ष जनक नायक, कलाम आजाद, अश्विनी शर्मा, सचिव डॉ हेमलाल मेहता, संयुक्त सचिव सुकुआ मुंडा, कोडरमा प्रखंड अध्यक्ष चंद्र देव यादव, युवा अध्यक्ष बासुदेव यादव, आफताब आलम, लालजी रमण, अरुण वर्मा, तारकेश्वर महतो समेत बड़ी संख्या नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे.