यादव ने भ्रष्टाचार का इतिहास कायम कियाः ललन सिंह
भाजपा की सरकार बनाने की है जरूरत
झारखंड में आज की जो जरूरत भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में सरकार बनाने की है, ताकि झारखंड को हम सब बचा सकें. आज झारखंड जिन लोगों के हाथों में है, दलाल और बिचौलियों के हाथ में झारखंड फंस चुका है. ये लोग सब कुछ लूटने में लगे हुए हैं. झारखंड को लुटेरों से, दलालों से, बिचौलियों से बचने के लिए यह चुनाव है. झारखंड की तमाम जनता से यही अपील करते हैं, निवेदन करते कि झारखंड को बचाने के लिए वे भारतीय जनता पार्टी को वोट करें. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हाथ को मजबूत करना है.हेमंत सोरेन हैं लाचार और विवश
यह तो बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि हेमंत सोरेन लाचार और विवश हैं. वोट की खातिर वे किसी भी हद तक गिर सकते हैं. पार्टी भले अलग हो लेकिन सीता सोरेन उनकी भाभी है. उनके आंदोलनकारी भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. झारखंड की एक महिला भी हैं. सीता सोरेन के बारे में जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी इस घटिया शब्द का उपयोग करते हैं. उस शब्द का हम प्रयोग नहीं कर सकते. अगर हेमंत सोरेन के दिल में थोड़ा भी स्वाभिमान है, तो इरफान अंसारी को मंत्रिमंडल से हटा देना चाहिए. इसके बाद भी हेमंत सोरेन चुप हैं. उनको मंत्रिमंडल से भी नहीं हटा रहे तो सोच सकते हैं कि उनसे झारखंड की मां बहनों की रक्षा कैसे हो सकती है. झारखंड की जनता झारखंड की मां बहन इसको अच्छी तरह से देख रही है. हेमंत सोरेन को अब तो कम से कम जाग जाना चाहिए. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/digital-arrest-animation-virtual-tourism-indian-culture-discussed-in-pm-modis-mann-ki-baat/">पीएममोदी के मन की बात में डिजिटल अरेस्ट, एनिमेशन, वर्चुअल टूरिज्म, भारतीय संस्कृति पर चर्चा… [wpse_comments_template]

Leave a Comment