Search

हेमंत सोरेन कानून व्यवस्था सुधारें या पद से इस्तीफा दें : सुदेश महतो

Ranchi: पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने रातु प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव की जघन्य हत्या पर गहरा दुःख और रोष जताया है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची में लगातार राजनीतिक–सामाजिक कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं, लेकिन राज्य सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा. कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त है और उधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चैन की बंशी बजाने में व्यस्त हैं. महतो ने कहा कि या तो मुख्यमंत्री अपराधियों की चुनौती स्वीकार कर कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारें या फिर पद से इस्तीफा दें.

..तो क्या अपराधी–माफिया हैं या सत्ता पक्ष के वोटर :निर्मल महतो

आजसू विधायक निर्मल महतो, आजसू के पूर्व विधायक लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत समेत कई आजसू नेता भी पंडरा पहुंचे और पार्टी के रातु प्रखंड उपाध्यक्ष भूपल साव की हत्या के विरोध में पंडरा रवि स्टील चौक पर धरना–प्रदर्शन में शामिल हुए परिजनों को सांत्वना दी. आजसू विधायक निर्मल महतो ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनता को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर रही है. मुख्यमंत्री आम जनता को विपक्ष का वोटर बता रहे हैं, तो क्या अपराधी–माफिया सत्ता पक्ष के वोटर हैं जो उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की बदतर स्थिति से परेशान व्यवसायी और आम जनता कानून अपने हाथ में नहीं ले रही बल्कि शांतिपूर्ण विरोध कर रही है. अनिल टाइगर हत्याकांड को भी गलत दिशा में मोड़ने का प्रयास किया जा रहा था.

हेमंत सरकार पर आम जनता को भरोसा नहीं रहा : चंद्रप्रकाश चौधरी

आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर ने आज दिवंगत अनिल टाइगर के परिजनों से मिलने उनके पैतृक गांव खटंगा पहुं. दोनों नेताओं ने उनके पुत्र सूरज महतो एवं भाइयों से जानकारी ली. सांसद चौधरी ने कहा कि अनिल टाइगर की हत्या उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. क्या इसी झारखंड के लिए आजसू कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया था, जहां आम जनता के जीवन की कोई कीमत नहीं और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं. उन्होंने कहा कि अनिल टाइगर के बाद भूपल साव की हत्या ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनादेश का सम्मान करें और कानून व्यवस्था सुधारें. उन्होंने कहा कि कल के रांची बंद और आज के प्रदर्शन में आम जनता की स्वतः स्फूर्त भागीदारी ने साबित कर दिया है कि हेमंत सरकार से जनता का विश्वास उठ गया है और लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो गए हैं. इसे भी पढ़ें – म्यांमार-थाईलैंड">https://lagatar.in/earthquake-causes-massive-destruction-in-myanmar-thailand-high-rise-buildings-razed-to-the-ground-thousands-feared-dead/">म्यांमार-थाईलैंड

में भूकंप से भारी तबाही, ऊंची इमारतें जमींदोज, हजारों के मरने की आशंका

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp