हेमन्त सोरेन सरकार के कार्यकाल में ही सभी आंदोलनकारियों को दिलाऊंगा सम्मान: भुवनेश्वर महतो
Chakradharpur : झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह पार्टी संस्थापक सदस्य भुवनेश्वर महतो को राज्य सरकार के द्वारा झारखंड राज्य आंदोलनकारी चिन्हितीकरण आयोग का सदस्य बनाया गया है. इसे लेकर पश्चिम सिंहभूम झामुमो कार्यकर्त्ताओं में खुशी की लहर है. सोमवार को चक्रधरपुर के मानकी मुंडा सभागार परिसर में एकत्र होकर जिला सचिव सोनाराम देवगम एवं आंदोलनकारी साथी रूईदास कैवर्त द्वारा पुष्प गुच्छ एवं पूर्व विधायक बहादुर उरांव द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर संबोधित करते हुए भुवनेश्वर महतो ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और मैं दृढ़ संकल्प लेता हूं कि इस जिम्मेदारी को निभाते हुए क्षेत्र के तमाम आंदोलनकारियों को चिन्हित कर हेमन्त सोरेन सरकार के इसी कार्यकाल में सभी को सम्मान दिलाने का काम करूंगा. मौके पर मुख्य रूप से आन्दोलनकारी नेता लखन बोदरा, चम्बरू जामुदा, रघुनाथ तियु, दोड़ाय जोंको, अविनाश पुरती, मंटु गागराई, धर्मेंद्र राव, श्याम लाल पुरती, किशोर महतो, डिबरू दोंगो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Leave a Comment