Search

शताब्दी वर्ष पर 23 जनवरी को बंगाल क्लब के नए भवन का उद्घाटन करेंगे हेमंत सोरेन

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/23begal-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> Jamshedpur : जमशेदपुर के सबसे पुराने क्लब में शुमार शहर के हृदय स्थली साकची में स्थित बंगाल क्लब का 2022 में सौ वर्ष पूरा होगा. इस उपलक्ष्य में 23 जनवरी 2022 को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. क्लब का प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला. इस अवसर पर क्‍लब के नए भवन का उद्घाटन मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे.

शहनाई वादक सोनू पोरल अपने साथियों के साथ प्रस्तुति देंगे

इस संबंध में क्‍लब के श्री नाहा ने बताया कि जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 तक प्रति माह नियमित रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जनवरी 2023 में शताब्दी समारोह के समापन पर एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 23 जनवरी 2022 के कार्यक्रम में  कोलकाता के राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शहनाई वादक सोनू पोरल अपने साथियों के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे. उद्घाटन समारोह के अवसर पर बंगाली रीति से अतिथियों का स्वागत किया जाएगा. ढाकी बाजा के साथ झारखंडी संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा.

पूरे साल कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

उन्होंने बताया कि  29 जनवरी 2022 को सोरेन्द्र सोमोजित और 30 जनवरी को इमोन चक्रवर्ती संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.  फरवरी से दिसंबर 2022 माह तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही ऑल इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप, ऑल इंडिया योगा चैंपियनशिप, ऑल इंडिया आर्ट एग्जीबिशन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.  इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/relief-from-kankani-to-jamshedpur-one-degree-celsius-increase-in-night-temperature/">जमशेदपुर

को कनकनी से राहत, रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी
बंगाल क्लब का नया भवन पुराने दौर के जमींदार के घर के तर्ज पर बनाया जा रहा है जिसका डिजाइन कोलकाता के आर्किटेक्ट जॉयदीप देव और सुभोजित दास गुप्ता ने किया है. वर्तमान में क्लब के कुल 650 मेंबर हैं. तापस कुमार मित्रा क्लब के अध्यक्ष हैं जबकि उपाध्यक्ष अंशुमन चौधरी, सामंतों कुमार और उत्तम भट्टाचार्यजी .  शताब्दी समारोह में देश विदेश में रहने वाले सभी सदस्यों को निमंत्रण भेजा जाएगा.  मुख्यमंत्री से मिलने वालों में क्लब के उपाध्यक्ष सामंतों कुमार, अनुपम सिन्हा, विवेक पाल औरआनंद बिहारी दुबे शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp