Search

झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने ली शपथ, दिखी इंडिया गठबंधन की एकजुटता

Ranchi: हेमंत सोरेन ने गुरुवार को झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन की भी एकजुटता दिखी. शपथ ग्रहण से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन और मां रूपी सोरेन से आर्शीवाद लिया. शपथ ग्रहण में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया, झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, रूपी सोरेन, तारिक अनवर, बीके हरि प्रसाद, सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कर्माटक के डिप्टी सीएम डीके शिव कुमार, माकपा माले के महासचिव दीरांकर भट्टाचार्य, राजद के प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण सहित कई नेता मौजूद रहे. वहीं चीफ सेक्रेट्री अलका तिवारी और राज्यपाल के प्रधान सचिव नीतिन मदन कुलकर्मी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

झारखंड ने 24 साल में देखे 14 सीएम

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/hemant11.jpg">

class="aligncenter wp-image-982245 size-full" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/11/hemant11.jpg"

alt="c xcv" width="600" height="400" /> हेमंत सोरेन ने गदुरुवार को 14 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. 24 साल के झारखंड में अब तक 14 सीएम हुए. प्रदेश में 2009-2013 के बीच तीन बार राष्ट्रपति शासन भी लग चुका है. इसके अलावा शिबू सोरेन सिर्फ 10 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने. निर्दलीय मधु कोड़ा भी मुख्यमंत्री का पद संभाला.

2013 में पहली बार हेमंत सोरेन सीएम बने

हेमंत सोरेन पहली बार 13 जुलाई 2013 को सीएम बने। वे इस पद पर 28 दिसंबर 2014 तक रहे. दूसरी बार 29 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री बने. वे इस पद पर दो फरवरी 2024 तक रहे. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री बने. जो दो फरवरी से चार जुलाई 2024 तक सीएम पद पर रहे. चंपाई सोरेन का कार्यकाल 153 दिनों का रहा. फिर तीसरी बार हेमंत सोरेन चार जुलाई को मुख्यमंत्री बने. वे इस पद पर 27 नवंबर तक कार्य़वाहक सीएम के पद पर बने रहेंगे. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने 14 वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.

कौन कितने समय तक रहा मुख्य़मंत्री

बाबूलाल मरांडी- 15 नवंबर 2000 से 18 मार्च 2003 अर्जुन मुंडा- 18 मार्च 2003 से दो मार्च 2005 शिबू सोरेन- दो मार्च 2005 से 12 मार्च 2005 अर्जुन मुंडा-12 मार्च 2005 से 18 सितंबर 2006 मधु कोड़ा- 18 सितंबर 2006 से 28 अगस्त 2008 शिबू सोरेन- 28 अगस्त 2008 से 18 जनवरी 2009 शिबू सोरेन- 30 दिसंबर 2009 से 31 मई 2010 अर्जुन मुंडा- 11 सितंबर 2010 से 18 जनवरी 2013 हेमंत सोरेन- 13 जुलाई 2013 से 23 दिसंबर 2014 ऱघुवर दास- 29 दिसंबर 2014 से 28 दिसूंर 2019 हेमंत सोरेन- 29 दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2024 चंपाई सोरेन- 2 फरवरी 2024 से तीन जुलाई 2024 हेमंत सोरेन- चार जुलाई 2004 से 27 नवंबर तक हेमंत सोरेन 28 नवंबर 2024 से ...... [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp