Ranchi : बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में जेल प्रशासन ने अपर डिविजन वार्ड की साफ-सफाई कराई है. अपर डिविजन वार्ड स्थित बी ब्लॉक में हेमंत सोरेन को रखा जाएगा, जहां जेल मैनुअल के अनुसार सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. हेमंत सोरेन को जेल में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. यही वजह है कि जेलर अंजय श्रीवास्तव सुरक्षा व्यवस्था से लेकर साफ-सफाई कराने तक की जिम्मेदारी खुद संभाले हुए हैं.
बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में अलर्ट
होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में अलर्ट जारी कर दी गई है. जेल परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है. जेल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही बिरसा मुंडा जेल जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. बता दें कि 31 जनवरी को दिनभर पूछताछ की और देर शाम हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था. हेमंत सोरेन को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : ED को आज कोर्ट ने नहीं दी हेमंत सोरेन से पूछताछ की अनुमति
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...