Search

हेमंत सोरेन ने नितिन गड़करी को लिखा पत्र, पिता अस्वस्थ हैं,  फ्लाईओवर उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगा

 Ranchi :  सीएम हेमंत सोरेन तीन जुलाई को रातू रोड फ्लाईओवर के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे. इस संबंध में सीएम मे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है.

 

पत्र में लिखा कि तीन जुलाई को रांची और गढ़वा में आयोजित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किये जाने के शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए आपके आमंत्रण को मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. इस महत्वपूर्ण अवसर पर उपस्थित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात होती. 

 

शिबू सोरेन जी के अस्वस्थ होने के कारण, मैं वर्तमान में उनकी चिकित्सा देखभाल के लिए दिल्ली में हूं.  इसलिए कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा. उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि यदि आपको यह उचित लगे, तो मैं आपसे विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि इस कार्यक्रम को किसी और तिथि पर पुनर्निर्धारित करने पर विचार करें, जिससे मैं व्यक्तिगत रूप से इसमें भाग ले सकूं. मैं आपके इस दयालु व्यवहार और समर्थन के लिए आभारी हूं.

Follow us on WhatsApp