Ranchi : केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को झारखंड की सारठ विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह, दुमका से प्रत्याशी सुनील सोरेन और मधुपुर से भाजपा उम्मीदवार गंगा नारायण सिंह के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया. जेएमएम-कांग्रेस की गठबंधन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस गठबंधन सरकार ने झारखंड जैसे सुंदर राज्य को लूटकर खोखला कर दिया है. झारखंड में जेएमएम सरकार बालू, पत्थर, खनिज और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए केन्द्र से भेजी गयी करोड़ों की राशि डकार गयी. इस बार झारखंड से जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकना है और झारखंड में सुशासन स्थापित करना है. जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार के रहते झारखंड की जनता सुखी नहीं हो सकती है. हेमंत सोरेन तो झारखंड के लिए ग्रहण बनकर रह गये हैं. कहा कि राज्य से हेमंत सोरेन की विदाई तय है
झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि झारखंड में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी हैं. मां, बहन, बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है. झारखंड की धरती पर 7 हजार 400 से ज्यादा बलात्कार की घटनाएं हुई है. रूबिका पहाड़िया, अंकिता जैसी बेटियों की निर्मम हत्या की जा रही है. अपहरण, छेड़छाड़ और गंभीर अपराध आये दिन हो रहे हैं, लेकिन हेमंत सोरेन गहरी नींद में सो रहे हैं. कहा कि मां बहनों का अपमान करने वाले छोड़े नहीं जायेंगे. ये नरेंद्र मोदी की सरकार है मोदी जी ने कानून बनाकर तय किया है कि, कोई भी मां-बहन और बेटी की तरफ गलत नजर से देखेगा, बलात्कार जैसा काम करेगा तो उसे सीधे फांसी के फंदे पर लटका दिया जायेगा
कांग्रेस की नजरों में झारखंड का कोई सम्मान नहीं है
शिवराज चौहान ने कहा कि कांग्रेस की नजरों में झारखंड का कोई सम्मान है या नहीं. कांग्रेस जैसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आते हैं और मंच से पूछते हैं कि यहां कितनी सीट हैं. ये झारखंड की वैल्यू समझते हैं? इन्हें सीटों का पता नहीं और चुनाव में भाषण करने आये हैं. वे बता रहे हैं कि छोटा सा चुनाव है. झारखंड महान राज्य है. यह झारखंड की धरती क्रांतिकारियों की भूमि है, इस राज्य के चुनाव को छोटा कहना, झारखंड का अपमान है.